भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। दो दिन का खेल हो चुका है। दूसरे दिन कुल 10 विकेट (ऑस्ट्रेलिया के 8 और भारत के दो) विकेट गिरे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत का पहली पारी में स्कोर 45 ओवर में 2 विकेट पर 96 रन था।
अभी वह ऑस्ट्रेलिया से 242 रन पीछे है। स्टंप उखड़ने के समय चेतेश्वर पुजारा 9 और अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रन पर ऑलआउट हुई। ऑस्ट्रेलियाई पारी का आकर्षण स्टीव स्मिथ का शतक रहा। एक ओर से विकेट गिरते रहे, लेकिन स्मिथ लंगर डालकर खेलते रहे। वह आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत की सधी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए। जोश हेजलवुड ने अपने ही गेंद (27वें ओवर की आखिरी गेंद) पर उनका कैच लपका। शुभमन गिल टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ पवेलियन लौटे। पैट कमिंस ने उन्हें 33वें ओवर की पहली गेंद पर कैमरुन ग्रीन के हाथों लपकवाया। रोहित के आउट होने पर चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल के पवेलियन लौटने पर अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के लिए आए थे।
[ie_ipl_scorecard match_id=48442]
Highlights
अनुभवी स्टीव स्मिथ के आकर्षक शतक के बाद युवा शुभमन गिल ने अर्धशतक जमाया। इससे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबरी पर रहा। ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ (131) के 27वें टेस्ट शतक और मार्नस लाबुशेन (91) की उम्दा पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 338 रन बनाये। उसे कल अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की (62) ने अच्छी शुरुआत दिलायी थी। भारत ने रोहित शर्मा (26) और गिल (50) के विकेट गंवाकर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 96 रन बनाए हैं। अभी वह ऑस्ट्रेलिया से 242 रन पीछे है। स्टंप उखड़ने के समय चेतेश्वर पुजारा नौ और कप्तान अजिंक्य रहाणे पांच रन पर खेल रहे थे। पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल दिख रही है। ऐसे में तीसरे दिन का खेल महत्वपूर्ण होगा।
ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज (कैमरुन ग्रीन, पैट कमिंस और नाथन लियोन) खाता नहीं खोल पाए। कप्तान टिम पेन एक और डेविड वार्नर 5 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 62 रन देकर 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह 66 और नवदीप सैनी 65 रन देकर 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।
103वें ओवर में नाथन लियोन आउट हुए। वह भी खाता नहीं खोल पाए। रविंद्र जडेजा ने उन्हें ओवर की चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया। जडेजा का इस पारी में यह चौथा विकेट है। उनकी जगह जोश हेजलवुड क्रीज पर आए।
ऑस्ट्रेलियाई पारी का आकर्षण स्टीव स्मिथ के 131 रन रहे। स्मिथ ने इसके लिए 226 गेंदों का सामना किया तथा 16 चौके लगाये। उनके अलावा मार्नस लाबुशेन (91) और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे विल पुकोवस्की (62) ने उपयोगी योगदान दिया।
अनुभवी स्टीव स्मिथ के 27वें टेस्ट शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के बावजूद भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी पहली पारी में 338 रन बनाये। भारत ने इसके जवाब में सहज शुरुआत करके चाय के विश्राम तक बिना किसी नुकसान के 26 रन बनाए थे। वह अभी ऑस्ट्रेलिया से 312 रन पीछे है। चायकाल के समय शुभमन गिल 14 और रोहित शर्मा 11 रन पर खेल रहे थे।
102वें ओवर में मिशेल स्टार्क पवेलियन लौटे। नवदीप सैनी की पांचवीं गेंद पर वह शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 30 गेंद में 24 रन बनाए। डेब्यू मैन नवदीप सैनी का इस मैच में यह दूसरा विकेट है। स्टार्क की जगह नाथन लियोन क्रीज पर आए।
स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 27वां शतक लगाया। उन्होंने 98वें ओवर (नवदीप सैनी) की आखिरी गेंद पर तीन रन लेकर अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज गैरी सोबर्स के 26 टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने वालों की सूची में 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
पैट कमिंस बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्हें रविंद्र जडेजा ने बोल्ड किया। जडेजा ने 95वें ओवर की चौथी गेंद पर कमिंस का विकेट झटका। यह उनका इस मैच में तीसरा विकेट है। तीनों विकेट उन्होंने आज ही लिए हैं। कमिंस ने 13 गेंदें खेलीं लेकिन अपना खाता नहीं खोल पाए।
टिम पेन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने 89वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड कर दिया। उनका आउट होना एक तरह से कैमरुन ग्रीन का एक्शन रिप्ले था। ऐसी ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने ग्रीन को एलबीडब्ल्यू किया था। टिम पेन की जगह पैट कमिंस बल्लेबाजी करने आए।
जसप्रीत बुमराह ने 85वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कैमरुन ग्रीन को एलबीडब्ल्यू किया। ग्रीन ने 21 गेंदें खेलीं, लेकिन खाता भी नहीं खोल पाए। ग्रीन के आउट होते ही अंपायर्स ने लंच घोषित कर दिया।
लंच तक ऑस्ट्रेलिया की आथी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। तब स्टीव स्मिथ 76 रन बनाकर नाबाद थे। आउट होने वाले बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू वेड और कैमरुन ग्रीन रहे। रविंद्र जडेजा ने लाबुशेन और मैथ्यू वेड, जबकि जसप्रीत बुमराह ने कैमरुन ग्रीन को पवेलियन भेजा। इन दोनों के कारण ही भारत आज मैच में वापसी करने में सफल रहा।
रविंद्र जडेजा ने 77वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मैथ्यू वेड को जसप्रीत बुमराह के हाथों मिड-ऑन पर कैच करा दिया। वेड 16 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके लगाए। वेड जब आउट हुए तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 232 रन था।
इससे पहले आज बारिश के कारण दूसरी बार खेल रुका। दूसरी बार जब खेल रुका था तब स्टीव स्मिथ 52 और मैथ्यू वेड 2 रन बनाकर नाबाद थे। स्टीव स्मिथ ने 72वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर चौका जड़कर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उनका इस मैदान पर यह नौवां मैच है। उन्होंने इस मैदान पर अब तक (117, 71, 105, 28, 105, 104, 46, 24, 76*) रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां बारिश के कारण दूसरी बार खेल रोके जाने के समय अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 213 रन बनाए थे। इससे पहले जब स्कोर दो विकेट पर 188 रन था तब बारिश ने व्यवधान डाला। खेल शुरू होने पर ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन (91) का विकेट गंवाया जिन्हें रविंद्र जडेजा ने अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर स्लिप में कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। लाबुशेन ने 196 गेंदें खेली तथा 11 चौके लगाए। इसके कुछ देर बार फिर से बारिश आ गई, जिस कारण खेल रोकना पड़ा। उस समय अनुभवी स्टीव स्मिथ 52 और मैथ्यू वेड दो रन पर खेल रहे थे। स्मिथ ने इससे ठीक पहले अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी रविचंद्रन अश्विन पर चौका लगाकर श्रृंखला का पहला अर्धशतक पूरा किया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चौथे टेस्ट के लिए ब्रिसबेन में कड़े पृथकवास प्रोटोकॉल में राहत देने के लिए गुरुवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को लिखा है जिसमें मेजबान बोर्ड को ध्यान दिलाया गया कि मेहमान टीम ने दौरे के शुरू में सहमति के अनुसार कड़े पृथकवास नियमों का पालन किया था। पता चला है कि बीसीसीआई के एक शीर्ष कार्यकारी ने सीए प्रमुख एर्ल एडिंग्स को दौरे के तौर तरीकों पर दोनों बोर्डों द्वारा हस्ताक्षर किए गए समझौते पत्र का हवाला दिया। इसमें अलग शहरों में दो कड़े पृथकवास प्रोटोकॉल का कोई जिक्र नहीं था। ब्रिसबेन टेस्ट 15 जनवरी से शुरू होगा और पृथकवास नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को दिन के खेल के बाद अपने होटल के कमरों तक ही सीमित रहना होगा।
आज जब पहली बार बारिश खेल में बाधा बनी थी, तब थोड़ी देर बाद ही मैच दोबारा शुरू हो गया था। खेल जब रुका था, तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 66 ओवर में 2 विकेट पर 188 रन था। मार्नस लाबुशेन 78 और स्टीव स्मिथ 42 रन पर नाबाद थे। दोनों के बीच 86 रन की साझेदारी हो चुकी थी।
रविंद्र जडेजा की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने पहली स्लिप पर मार्नस लाबुशेन का शानदार कैच लपका। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी कैच लेना वाला वीडियो शेयर किया है। देखें
इससे पहले मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 166 रन बना लिए थे। मार्नस लाबुशेन 67 और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर नाबाद थे। पहले दिन बारिश के कारण करीब 4 घंटे का खेल बर्बाद हुआ। इस कारण 35 ओवर कम फेंके जा सके। मार्नस लाबुशेन ने 43वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। लाबुशेन ने सिराज के ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने पांचवीं गेंद पर भी चौका लगाया था। विल पुकोवस्की 110 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए। नवदीप सैनी ने उन्हें 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया। पुकोवस्की ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके लगाए।