India vs Australia 3rd ODI: भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 21 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 49 ओवर में 269 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया 270 रन के लक्ष्य के जवाब में 49.1 ओवर में 248 रन ही बना पाई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने घर में टीम इंडिया की विजय रथ को रोक दिया। मार्च 2019 के बाद टीम इंडिया घरेलू वनडे सीरीज हारी। पिछले 4 साल में टीम इंडिया लागतार 7 सीरीज जीती। 2019 में भी ऑस्ट्रेलिया ने ही मैन इन ब्लू का विजय अभियान रोका था। तब टीम 6 सीरीज से अजेय थी। इसके साथ ही कंगारू टीम जीत के साथ भारत से विदा हुई। इससे पहले टेस्ट सीरीज टीम इंडिया 2-1 से जीती थी।
Australia in India, 3 ODI Series, 2023
India
191/5 (39.5)
Australia
188 (35.4)
Match Ended ( Day – 1st ODI )
India beat Australia by 5 wickets
India vs Australia 3rd ODI: मार्च 2019 के बाद टीम इंडिया घरेलू वनडे सीरीज हारी।
हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को दिलाई पहली सफलता। उन्होंने ट्रेविस हेड को कुलदीप यादव के हाथों थर्ड मैन पर कैच कराया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 ओवर में 1 विकेट पर 68 रन। मिचेल मार्श 34 गेंद पर 34 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर स्टीव स्मिथ क्रीज पर।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही है। टीम 7 ओवर में बगैर विकेट के 41 रन। मिचेल मार्श 28 और ट्रेविस हेड 12 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया को विकेट की तलाश है। दोनों ही बल्लेबाज दूसरे वनडे की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है चेन्नई नहीं विशाखापत्तनम में ही मैच हो रहा है।
मिचेल मार्श ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह 15 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। ट्रेविस हेड 9 गेंद पर 1 चौके की मदद से 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 ओवर में बगैर विकेट के 28 रन।
ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग 11 में डेविड वॉर्नर को मौका मिला है, लेकिन ओपनिंग ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी शुरुआत की।
डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
चेन्नई में तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया में दो बदलाव हुआ। नाथन एलिस और कैमरन ग्रीन की जगह डेविड वॉर्नर और एश्टन एगर की वापसी हुई। टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ।
एमए चिदंबरम स्टेडियम के पवेलियन एंड से सीधी बाउंड्री 75 मीटर है। पिच पर घास जरूर है लेकिन सूखी है। पिच ठोस है। यही वनह है कि गेंद कैरी करेगी। हालांकि, पहले हाफ में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुन सकती है।
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मार्नुस लाबुशेन, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जम्पा।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टॉस का समय दोपहर एक बजे का है। मतलब करीब 20 मिनट बाद टॉस होना है। उसी समय दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी। मैच से जुड़े ताजा अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रह सकते हैं।
India vs Australia 3rd ODI: मिचेल स्टार्क की अगुआई में आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की चुनौती का सामना करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को बुधवार को तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और नजरें सूर्यकुमार यादव पर लगी होंगी। स्टार्क यदि बल्लेबाजों के लिये सिरदर्द बना हुए हैं तो मिशेल मार्श ने भारतीय गेंदबाजों की नींदें उड़ा रखी हैं। दो मैचों में वह करीब एक दर्जन छक्के लगा चुके हैं ।
