भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मैच बुधवार यानी 2 दिसंबर 2020 को कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय समायनुसार यह मैच सुबह 9:10 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया शुरुआती दोनों मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी है। दोनों ही मैचों में भारतीय गेंदबाज विभाग फिसड्डी साबित हुआ।

भारत ने प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए। उसने मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी को आराम दिया है। शुभमन गिल, कुलदीप यादव, टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। नटराजन का वनडे में यह डेब्यू मैच है।

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर और मिशेल स्टार्क की जगह कैमरन ग्रीन, सीन एबॉट और एश्टन एगर को टीम में शामिल किया है। ग्रीन का यह डेब्यू मैच है।

दोनों टीमों की प्लेइंग -11:

भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन।

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), मार्नश लबुशेन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, सीन एबॉट, कैमरन ग्रीन, एडम जंपा, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स।

Live Blog

08:50 (IST)02 Dec 2020
भारत ने किए चार बदलाव

भारत ने प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए। उसने मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी को आराम दिया है। शुभमन गिल, कुलदीप यादव, टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। शुभमन और नटराजन का वनडे में यह डेब्यू मैच है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर और मिशेल स्टार्क की जगह कैमरन ग्रीन, सीन एबॉट और एश्टन एगर को टीम में शामिल किया है। ग्रीन का यह डेब्यू मैच है।

08:23 (IST)02 Dec 2020
कोहली के निशाने पर सचिन का एक और रिकॉर्ड

वनडे में एक सेंचुरी लगाने के साथ ही कोहली तेंदुलकर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेंगे। तेंदुलकर ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 सेंचुरी लगाई है। जबकि, कोहली और रोहित शर्मा ने 8-8 सेंचुरी लगाई। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डेसमंड हेन्स का नाम है। उन्होंने 6 सेंचुरी लगाई हैं।

07:30 (IST)02 Dec 2020
कोहली के पास पोंटिंग के बराबर पहुंचने का मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को होने वाले वनडे मैच में कोहली अगर एक सेंचुरी लगा देते हैं, तो वे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। पोंटिंग ने अब तक 71 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई हैं। वहीं, कोहली 70 सेंचुरी के साथ तीसरे नंबर पर हैं। सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।

07:06 (IST)02 Dec 2020
कोहली तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड

कप्तान विराट कोहली बुधवार को होने वाले तीसरे वनडे में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कोहली अगर इस मैच में 23 रन बना लेते हैं, तो वे सबसे तेज 12 हजार रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे। सचिन ने 12 हजार रन बनाने के लिए 300 मैच खेले थे। वहीं, कोहली सचिन से 58 मैच पहले ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इससे पहले कोहली ने सबसे तेज 10 हजार बनाने का रिकॉर्ड भी विराट ने ही तोड़ा था। कोहली ने फिलहाल 250 वनडे मैचों में 59.29 की औसत से 11,977 रन बनाए हैं।

18:45 (IST)01 Dec 2020
कैनबरा में भारत को पहली जीत का इंतजार

कैनबरा में भारत ने अब तक 2 मैच खेले हैं। दोनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने यहां खेले अपने चारों मुकाबले जीते हैं। ऐसे में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को मात देकर कैनबरा में अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी। साथ ही सीरीज में क्लीन स्वीप से भी बचना चाहेगी।

18:42 (IST)01 Dec 2020
ब्रेक मांगने से डरते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी, टीम प्रबंधन के साथ संवादहीनता की स्थिति: आमिर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा है कि राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी थकान महसूस करने के बावजूद ब्रेक मांगने से डरते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि टीम प्रबंधन के साथ ‘संवादहीनता की स्थिति’ के कारण उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। सीमित ओवरों के प्रारूप में अपने करियर को लंबा खींचने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले आमिर ने कहा कि खिलाड़ियों और प्रबंधन के बीच संवाद और आपसी समझ बेहतर करने की जरूरत है। आमिर ने ‘न्यूज वन’ चैनल से कहा, ‘समस्या यह है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट में कोई खिलाड़ी यह कहने की हिम्मत करता है कि वह ब्रेक चाहता है तो उसे बाहर कर दिया जाता है इसलिए खिलाड़ी अब टीम प्रबंधन से इस बारे में बात करने से डरते हैं।’

18:25 (IST)01 Dec 2020
जस्टिन लैंगर को टीम चयन लगता है सबसे मुस्किल काम

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लैंगर के हवाले से कहा, ‘इसमें हैरानी की कोई बात नहीं कि अब मैं थोड़ी राहत महसूस कर रहा हूं। हम कुछ मैच जीत चुके हैं और मुझे यह चिंता करने की जरूरत नहीं है कि टेस्ट टीम में किसे चुना जाएगा।’ ऑस्ट्रेलिया ए को छह दिसंबर से भारत ए भिड़ना है, जबकि यह टीम टेस्ट सीरीज से पहले सिडनी में 11 दिसंबर से भारत की सीनियर टीम से दिन-रात्रि अभ्यास मैच खेलेगी। लैंगर ने कहा, ‘मैं कई बार कह चुका हूं कि सबसे मुश्किल काम टीमों का चयन है लेकिन कुछ दिन में आस्ट्रेलिया ए की टीम मैदान पर उतरने वाली है और भारत ए के खिलाफ खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका है कि वे अपना दावा पेश करें।’ उन्होंने कहा, ‘इसके बाद एससीजी में गुलाबी गेंद से दूधिया रोशनी में भारत की टेस्ट टीम के खिलाफ आस्ट्रेलिया ए को एक और मैच खेलना है।’

18:05 (IST)01 Dec 2020
वार्नर की चोट अन्य बल्लेबाजों के लिए टेस्ट क्रिकेट में दावा पेश करने का मौका: जस्टिन लैंगर

डेविड वार्नर ग्रोइन की चोट के कारण भारत के खिलाफ कम से कम पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं और आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि पारी का आगाज करने का मौका उस बल्लेबाज को मिलेगा जो मेहमान टीम के खिलाफ आगामी अभ्यास मैचों में आस्ट्रेलिया ए की ओर से अच्छा प्रदर्शन करेगा। ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट जगत टेस्ट क्रिकेट में वार्नर के सलामी जोड़ीदार को लेकर बहस कर रहा है। इसमें कुछ ने जो बर्न्स का समर्थन किया जो पिछले कुछ समय से जूझ रहे हैं जबकि अन्य ने युवा विलियम पुकोवस्की को पारी का आगाज करने का मौका देने की मांग की है। वार्नर की चोट से हालांकि समीकरण बदल गए हैं और ऐसी स्थिति में बर्न्स और पुकोवस्की दोनों को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है। लैंगर ने कहा कि इससे उनके ऊपर से दबाव कुछ कम हो गया है।

17:30 (IST)01 Dec 2020
यह भी जानें: पुरुष टीम से पहले फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर सकती है भारतीय महिला टीम

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने मंगलवार को कहा कि कम तवज्जो मिलने के बावजूद राष्ट्रीय महिला टीम फीफा विश्व कप के लिये पुरूष टीम से पहले क्वालीफाई कर सकती है। पटेल ने कहा कि एआईएफएफ को उम्मीद है कि भारतीय टीम 2027 विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर सकती है ।पटेल से सहमति जताते हुए खेल मंत्रालय ने एआईएफए से महिला टीम के 2027 विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने के लक्ष्य को लेकर रोडमैप तैयार करने को कहा। पटेल ने अंडर 17 महिला विश्व कप टीम के सदस्यों से वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘महिला टीम की रैंकिंग पुरुष टीम से बेहतर है। इसके बावजूद महिला फुटबॉल को उतनी तवज्जो भी नहीं मिल पाती।’ खेलमंत्री किरन रीजीजू की मौजूदगी में हुई बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि महिला टीम विश्व कप के लिए पुरुष टीम से पहले क्वालिफाई कर लेगी। मुझे 2027 विश्व को लेकर उम्मीद है। हम टीम का सहयोग करते रहेंगे।’