ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला भारत ने 2 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव की 80 रन की पारी ने भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि आखिरी 2 ओवर में यह जीत थोड़ी मुश्किल हुई थी, लेकिन रिंकू सिंह ने फिनिशर का रोल अदा करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
अक्षर पटेल ने 19वें ओवर में खेली थी 3 डॉट गेंद
भारतीय पारी के 19वें ओवर में जब अक्षर पटेल ने 3 गेंद डॉट कर दी थी तो प्रेशर रिंकू सिंह पर आ गया था, लेकिन उन्होंने जरा भी दबाव महसूस नहीं किया और आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर शॉट लगाकर टीम को जीत दिला दी। मैच खत्म होने के बाद रिंकू ने जियो सिनेमा के साथ बातचीत में बताया कि जब अक्षर से 19वें ओवर में 3 गेंद डॉट हो गई थी तो मैंने जरा भी प्रेशर नहीं लिया, मुझे पता था कि यह रन बन जाएंगे, क्योंकि मैं इसी नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं और मुझे पता था कि कैसे रन आएंगे।
इस तरह रिंकू ने रिलीज किया प्रेशर
बता दें कि 19वें ओवर की जब शुरुआत हुई तो भारत को जीत के लिए 2 ओवर में 14 रन की जरूरत थी, लेकिन नाथन एलिस के ओवर की 3 गेंद ऐसी रही जिस पर कोई रन नहीं आया। अक्षर पटेल से यह तीनों गेंद डॉट हुई थी। ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर ने रन लिया और स्ट्राइक रिंकू के पास चली गई। उसके बाद रिंकू ने पांचवीं गेंद पर चौका जड़ दिया। इस चौके के साथ ही भारत पर से थोड़ा प्रेशर रिलीज हो गया। इसके बाद रिंकू ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर भारत को मैच में वापस ला दिया था।
रिंकू ने आखिरी गेंद पर जिताया टीम को
आखिरी ओवर के इस दबाव को लेकर रिंकू ने कहा कि मैं आईपीएल में मैं इसी तरह गेम को आखिर में ले जाकर खत्म करता हूं तो मुझे पता था कि कैसे रन लाने हैं। टीम इंडिया को आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन की जरूरत थी और रिंकू सिंह स्ट्राइक पर थे। उन्होंने सीन एबट की गेंद पर सामने की तरफ छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी। हालांकि यह 6 रन न तो टीम के स्कोर में जुड़े और ना रिंकू के क्योंकि आखिरी गेंद नो बॉल हो गई थी।