India vs Afghanistan: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में सुपर-8 चरण के तीसरे मैच में भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने न केवल जीत हासिल की, बल्कि बड़ी जीत (47 रन से) हासिल की।

IND vs AFG Match LIVE Free Streaming Online: Watch Here

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 181 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 134 रन ही बना पाई।

बुमराह ने सिर्फ 7 रन दे झटके 3 विकेट

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में महज 7 रन देकर 3 विकेट लिए। उनका एक ओवर मेडन भी रहा। यह जसप्रीत बुमराह के टी20 इंटरनेशनल करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (इकॉनमी के लिहाज से) है। अर्शदीप सिंह ने भी 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए।

अजमतुल्लाह रहे अफगानिस्तान के शीर्ष स्कोरर

अक्षर पटेल ने भी किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट लिया। रविंद्र जडेजा ने 3 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज (8 गेंद, 11 रन), गुलबदीन नायब (21 गेंद, 17 रन), अजमतुल्लाह उमरजई (20 गेंद, 26 रन), नजीबुल्लाह जादरान (17 गेंद, 19 रन), मोहम्मद नबी (14 गेंद, 14 रन) और नूर अहमद (18 गेंद, 12 रन) में से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंद में पूरी की फिफ्टी

इससे पहले भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 28 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा हार्दिक पंड्या ने 24 गेंद में 32 रन की पारी खेली। विराट कोहली 24, ऋषभ पंत 11 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। शिवम दुबे ने 7 गेंद में 10 और अक्षर पटेल ने 6 गेंद में 12 रन बनाए। रोहित सिर्फ 8 रन ही बना पाए।

बांह पर काली पट्टी बांधकर खेली टीम इंडिया

अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान और फजलहक फारुकी ने क्रमशः 26 और 33 रन देकर 3-3 विकेट लिए। भारत और अफगानिस्तान की टीमें एक-एक बदलाव के साथ इस मैच में उतरीं। भारत की शुरुआत खराब रही। उसने तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर ही रोहित का विकेट गंवा दिया। टीम इंडिया पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की याद में बांह पर काली पट्टी बांधकर खेली, जिनका गुरुवार को निधन हो गया

Match Ended

ICC Men's T20 World Cup, 2024

Afghanistan 
134 (20.0)

vs

India  
181/8 (20.0)

Match Ended ( Day – Super Eight – Match 3 )
India beat Afghanistan by 47 runs

Live Updates
18:37 (IST) 20 Jun 2024
T20 World Cup, India vs Afghanistan Live Score: ये हैं टी20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में अब तक हुए मुकाबलों में अफगानिस्तान के फजलहक फारुकी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह 4 मैच में 12 विकेट ले चुके हैं।

18:32 (IST) 20 Jun 2024
T20 World Cup, India vs Afghanistan Live Score: ये हैं टी20 विश्व कप 2024 के टॉप-5 रन स्कोरर

निकोलस पूरन टी20 विश्व कप 2024 में अब तक सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं। उनके बाद अमेरिका के एंद्रीस गौस का नंबर आता है।

18:29 (IST) 20 Jun 2024
India vs Afghanistan Live Score, T20 World Cup: टी20 विश्व कप से बाहर होने वाली टीमें

ग्रुप ए: पाकिस्तान (तीसरा स्थान), आयरलैंड (चौथा), कनाडा (पांचवां)

ग्रुप बी: स्कॉटलैंड (तीसरा स्थान), नामीबिया (चौथा), ओमान (पांचवां)

ग्रुप सी: न्यूजीलैंड (तीसरा स्थान), यूगांडा (अस्थायी रूप से चौथा), पापुआ न्यू गिनी (पांचवां)

ग्रुप डी: श्रीलंका (तीसरा स्थान), नीदरलैंड्स (चौथा), नेपाल (पांचवां)

18:28 (IST) 20 Jun 2024
India vs Afghanistan Live Score: अर्शदीप सिंह और फजलहक फारुकी पर नजर

भारत और अफगानिस्तान दोनों के पास क्रमशः अर्शदीप सिंह और फजलहक फारुकी के रूप में बाएं हाथ के 2 घातक तेज गेंदबाज हैं। वे 2022 से पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दो गेंदबाज रहे हैं। विश्व कप के इस संस्करण में फारुकी ने पहले 6 ओवर्स में 5 और अर्शदीप ने 4 विकेट लिए हैं।

17:29 (IST) 20 Jun 2024
IND vs AFG Live Streaming, T20 World Cup Head 2 Head: भारत बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड

टी20 इंटरनेशनल में भारत और अफगानिस्तान अब तक 8 बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। इसमें से भारत ने सात गेम जीते हैं। बेंगलुरु में हुआ एक मुकाबला टाई रहा था। टी20 विश्व कप में भारत और अफगानिस्तान तीन बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। इसमें हर बार भारत विजयी रहा है।

17:27 (IST) 20 Jun 2024
भारत बनाम अफगानिस्तान लाइव स्कोर, टी20 विश्व कप: मौसम अपडेट

weather.com के अनुसार, गुरुवार को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन में बादल छा सकते हैं, लेकिन इससे खेल में बारिश के व्यवधान की संभावना बहुत कम है। यह खेल वेस्टइंडीज में सुबह-सुबह (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) खेला जाएगा। मैच के दौरान ब्रिजटाउन का तापमान 27 से 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

17:26 (IST) 20 Jun 2024
विराट कोहली ने अब तक बनाए हैं सिर्फ 5 रन

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज रात 8 बजे से भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबला है। हमेशा की तरह, इस मैच को लेकर भी सभी की निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में बहुत खराब प्रदर्शन किया है। विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2023 में अब तक 3 पारियों में सिर्फ 5 रन बनाए हैं। इसमें यूएसए (अमेरिका) के खिलाफ उनका गोल्डन डक भी शामिल है।