India vs Afghanistan: भारत-अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार, 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। वह 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। बड़ी जीत के बाद भी भारतीय टीम में 2 बदलाव तय है। दोनों बदलाव टॉप ऑर्डर में होगा। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम से जुड़ गए हैं। वह 14 महीने बाद भारत के लिए टी20 मैच खेलने को तैयार हैं।

विराट कोहली की वापसी से तिलक वर्मा का प्लेइंग 11 से बाहर होना तय है। वह पिछले मैच में नंबर 3 पर खेले थे। इसके अलावा शुभमन गिल का पत्ता कट सकता है। यशस्वी जायसवाल अनफिट होने के कारण पहले मैच में नहीं खेले थे। वह इंदौर में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं। इसके अलावा प्लेइंग 11 में बदलाव की संभवाना नहीं है। संजू सैमसन और आवेश खान को इस मैच में भी बेंच पर बैठे रहना पड़ सकता है।

अफगानिस्तान को खल रही राशिद खान की कमी

अफगानिस्तान के लिए दिक्कत की बात यह है कि दिग्गज स्पिनर राशिद खान टीम का हिस्सा नहीं हैं। इससे टीम की गेंदबाजी कमजोर दिखाई दे रही है। दूसरे टी20 में टीम एक बदलाव कर सकती है। बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद को मौका मिल सकता है। उन्हें करीम जन्नत या गुलाबदीन नैब की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब/नूर अहमद, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।

भारत-अफगानिस्तान दूसरे टी20 की ड्रीम टीम – 1

कीपर – रहमानुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज – रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली (उपकप्तान), शुबमन गिल, इब्राहिम जादरान
ऑलराउंडर – मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, अक्षर पटेल
गेंदबाज – रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुजीब उर रहमान

भारत-अफगानिस्तान दूसरे टी20 की ड्रीम टीम – 2

कीपर – जितेश शर्मा
बल्लेबाज – रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), शुबमन गिल, नजीबुल्लाह जादरान
ऑलराउंडर – मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई (उपकप्तान), अक्षर पटेल
गेंदबाज- रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुजीब उर रहमान