भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाना है। इस मैच के लिए दोनों ही देशों के फैंस काफी बेताब है। भारत और पाकिस्तान केवल आईसीसी ट्रॉफी में ही आमने-सामने आते हैं। दोनों देशों के बीच राजनीतिक रिश्ते जैसे भी हों खिलाड़ियों के बीच हमेशा से ही एक-दूसरे क लिए प्यार और सम्मान रहा है। किरण मोर और जावेद मियांदाद से लेकर विराट कोहली और बाबर आजम तक, यह दोस्ताना वर्षों पुराना है।

सरफराज ने प्रभाकर को दिए थे टिप्स

यह बात साल 1989 की है। भारत पाकिस्तान के दौरे पर था और शाम में एक पार्टी चल रही थी। पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सरफराज नवाज भी उस पार्टी में थे। भारतीय तेज गेंदबाज मनोज प्रभाकर उनके पास गए और उनसे गेंद को स्विंग करने के बारे में पूछने की कोशिश की। भारतीय विकेटकीर किरण मोरे ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘सरफराज नवाज उस पार्टी में थे। प्रभाकर ने उसे चाबी दिया। हमारे मैनेज चंदू बोरडे भी वहीं थे। प्रभाकर ने सरफराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे की याद दिलाई जहां पाकिस्तानी खिलाड़ी की गेंद स्विंग हो रही थी। तभी प्रभाकर ने पूछ लिया किया पाजी गेंद को कैसे बनाते हैं। इसके अगले ही नेट्स में प्रभाकर की गेंद स्विंग कर रही थी।’

मियांदाद करते हैं भारत को चीयर

जावेद मियांदाद के मुताबिक सरफराज का ऐसा करना कोई बड़ी बात नहीं थी। यह तो दोनों टीमों के बीच का प्यार था। उन्होंने कहा, ‘हमारा दूसरी टीम से क्या लेना-देना। अगर भारत किसी और के खिलाफ खेलता है तो हम भारत का समर्थन करेंगे। आदमी आपना माजी (अतीत) कैसे भूल सकता है।’

कोहली-शाहीन ने जीता मियांदाद का दिल

मियांदाद को इस बात की भी खुशी है कि मौजूद क्रिकेटर्स ने भी उस दोस्ती को कायम रखा है। विराट कोहली एशिया कप के दौरान बाबर आजम और शादाब खान के साथ नजर आ रहे थे। वहीं तेज गेंदबाज शाहीन अफदरीदी ने जसप्रीत बुमराह को बेटे के लिए खास तोहफा दिया था। मियांदाद ने कहा, ‘यह बहुत अच्छा है। विराट, अफरीदी को मैं मुकाबरकबाद देता हूं। यह हमेशा ऐसा ही रहा है। बस पिछले दिनों सोशल मीडिया नहीं था जो कि हमारी दोस्तो को दिखा सके।’