भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार (27 दिसंबर) को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। 15 सदस्यीय टीम में चार ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का टिकट मिल चुका है। यहां भी डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का दबदबा है। फ्रेंचाइजी के दो खिलाड़ी चुने गए हैं।

कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी पिछले साल ही आईपीएल में खेलते नजर आए थे। आयुष चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और वैभव राजस्थान रॉयल्स (RR) का हिस्सा हैं। आईपीएल 2026 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने विहान मल्होत्रा और कनिष्क चौहान को अपने साथ जोड़ा। विहान अंडर-19 टीम के उपकप्तान हैं।

विहान मल्होत्रा

बाएं हाथ के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज विहान मल्होत्रा ​​भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को अपना आदर्श मानते हैं। मल्होत्रा ​​ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने पांच यूथ वनडे में 243 रन बनाकर सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उसी दौरे पर दो यूथ टेस्ट में उन्होंने चार पारियों में 277 रन बनाए और सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। मल्होत्रा ​​को दुबई में अंडर-19 एशिया कप में भारत का उप-कप्तान बनाया गया था। उन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में 39 के औसत से 156 रन बनाए थे। विहान के आरसीबी ने 30 लाख रुपये में खरीदा।

आयुष म्हात्रे कप्तान, लेकिन खेलने पर संशय, अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान

कनिष्क चौहान

19 साल के कनिष्क चौहान को आरसीबी ने 30 लाख रुपये में खरीदा। वह हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वह अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने 46 रन बनाने के अलावा 3 विकेट लिए थे। उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरों पर इंडिया अंडर-19 टीम का भी प्रतिनिधित्व किया। इसमें यूथ वनडे सीरीज भी शामिल थी, जहां भारत ने इंग्लैंड को 3-2 से हराया और बाद में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से क्लीन स्वीप किया।