युवा ओपनर बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को मंगलवार (12 अगस्तक) को इस महीने के अंत में चेन्नई में शुरू होने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए मुंबई की 17 सदस्यीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। इसमें भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान भी शामिल हैं।

म्हात्रे ने पिछले सीजन में मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था। उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपनी छाप छोड़ी। उन्हें इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया। ऑस्ट्रेलिया दौरा 21 सितंबर से शुरू होगा।

शुभमन गिल ने रचा इतिहास, चार बार ICC का यह अवॉर्ड जीतने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने

आयुष म्हात्रे की शानदार पारी

दाएं हाथ के बल्लेबाज म्हात्रे ने सोमवार को कंगा लीग बी डिवीजन मुकाबले में दादर यूनियो स्पोर्टिंग क्लब के खिलाफ साईनाथ स्पोर्ट्स क्लब की ओर से 48 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली। इंडिया अंडर-19 टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद यह उनका लोकल मैदान क्रिकेट मैच में पहला प्रदर्शन था।

सुवेद पारकर को उपकप्तान बनाया गया

मुंबई के लिए आठ प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके सुवेद पारकर को 18 अगस्त से 9 सितंबर तक होने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है। टीम में मुशीर खान भी शामिल हैं, जो कार दुर्घटना में लगी चोटों के कारण 2024-25 सीजन के अधिकांश मैचों से बाहर रहे थे।

मुंबई का स्क्वाड

आयुष म्हात्रे (कप्तान), मुशीर खान, दिव्यांश सक्सेना, सरफराज खान, सुवेद पारकर (उपकप्तान), प्रग्नेश कनपिल्लेवार, हर्ष अघव, साईराज पाटिल, आकाश पारकर, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), श्रेयस गुरव, यश डिचोलकर, हिमांशु सिंह, रॉयस्टन डायस, सिल्वेस्टर डिसूजा, इरफान उमैर।

(पीटीआई इनपुट से खबर)