खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है। कोहली वेस्टइंडीज दौरे में शामिल नहीं गए हैं, जहां टीम 22 जुलाई से तीन एकदिवसीय और पांच टी 20 आई मैचों की सीरीज खेलेगी। जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय खिलाड़ी चयनकर्ताओं से कहा था कि वे वेस्टइंडीज दौरे के लिए उन पर विचार न करें, ताकि अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले सकें।
कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका और अपने करीबी लोगों के साथ पेरिस गए हैं। इस बीच खबरें हैं कि बीसीसीआई उन्हें अगले महीने जिंबाब्वे के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में चुनना चाहती है। अगले महिने एशिया कप होना है। इसके बाद अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप है, ऐसे में विराट की फॉर्म चिंता का विषय है। जिंबाब्वे दौरे पर मेन इन ब्लू को हरारे में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
विराट कोहली ने लंबे समय से जिंबाब्वे के खिलाफ क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में 2015 विश्व कप में खेला था। इनसाइडस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय चयनकर्ता चाहते हैं कि कोहली जिंबाब्वे खिलाफ खेले ताकि वह फॉर्म हासिल कर सकें।दिल्ली में जन्मा यह बल्लेबाज पिछले कुछ समय से रनों के लिए संघर्ष कर रहा है।
कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर छह पारियों में सिर्फ 76 रन बनाए। इसमें एजबेस्टन में पांचवां टेस्ट, उसके बाद दो टी 20 आई और दो एकदिवसीय मैच शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनको शतक लगाए हुए भी लगभग तीन साल हो गए हैं। नंवबर 2019 के बाद वह ऐसा नहीं कर सके हैं। ऐसे में चयनकर्ता चाहते हैं कि कोहली अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापस आएं।
चयन समिति के एक सदस्य ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, “उम्मीद है कि ब्रेक से उन्हें मानसिक तौर पर तरोताजा होने और अपनी फॉर्म वापस पाने में मदद मिलेगी। हालांकि, बगैर क्रिकेट खेले यह मुश्किल होगा। इसलिए हम चाहते हैं कि वह जिंबाब्वे के खिलाफ खेले। इससे उन्हें एशिया कप से पहले उसे फॉर्म वापस पाने में मदद मिलेगी। अंतिम निर्णय चयन के समय लिया जाएगा।”