India Tour of West Indies : इंग्लैंड दौरा समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब वेस्टइंडीज दौरे पर पर तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने गई है। वनडे सीरीज से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा समेत कुछ अन्य स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान शिखर धवन संभालेंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर मजेदार रील शेयर किया है। शिखर धवन, कोच राहुल द्रविड़ समेत कई भारतीय खिलाड़ी इसमें शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार रील शेयर करने वाले टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक और मजेदार रील शेयर की है। यह वीडियो एयरपोर्ट का है। इसमें सबसे खास टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की एंट्री रही। वीडियो में धवन, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कोच राहुल द्रविड़ टशन में एयरपोर्ट से बाहर आते दिखाई दे रहें हैं। इन सभी ने ‘हे’ ट्रेंड को फॉलो किया है। सभी एक ही टोन में हे कहते हैं। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
शिखर धवन की इस मजेदार रील पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए। कार्तिक ने कमेंट में लिखा, ‘ऐसा स्टंट सिर्फ शिखर धवन ही कर सकते हैं।’ वहीं एक्टर रणवीर सिंह भी इस रील से प्रभावित नजर आए और वीडियो को एक नंबर बताया। राहुल द्रविड़ की एंट्री से फैंस खासे प्रभावित हैं।
एक यूजर ने कमेंट किया,‘ कभी सोचा नही था कि हम राहुल द्रविड़ को रील में देखेंगे’। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,‘ राहुल द्रविड़ गैंग के साथ मजे ले रहे हैं यह अच्छी बात है।’ एक यूजर ने पूछा,‘ आपने द्रविड़ को यह करने के लिए कैसे मनाया?’ वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं। टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की वापसी होगी, जबकि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को पूरे दौरे से आराम दिया गया है।
2019 में वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम ने 2 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और तीन टी20 मैच खेले थे। भारतीय टीम ने 2-0 से टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी इसके अलावा वनडे 2-0 और 3-0 से टी20 सीरीज अपने नाम की। भारतीय टीम की कोशिश वापस से यही दोहराने की होगी। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में टीम फॉर्म भी शानदार है। टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर वनडे और टी-20 सीरीज में हराया है।