भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान और वरुण एरोन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में शुभमन गिल की पारी का बचाव किया। इस मैच में गिल ने ओपन करते हुए 39 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली जिसे नियंत्रित पारी कहा जा सकता है। हालांकि गिल की इस पारी को धीमा कहा गया, लेकिन ये इस मैच के लिए काफी अहम साबित हुआ जिसमें भारत को जीत मिली।

भारतीय टी20 टीम में गिल की है जरूरत

बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान गिल की इस पारी के दम पर भारत ने 167 रन बनाने में सफलता हासिल की इस स्कोर को मेजबान टीम चेज नहीं कर पाया और टीम इंडिया को 48 रन से जीत मिली। इस मैच के समाप्त होने के बाद वरुण एरोन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि गिल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन पर आप मुश्किल परिस्थितियों में भरोसा कर सकते हैं क्योंकि उनकी तकनीक और टेंपरामेंट शानदार है।

वरुण ने आगे कहा कि गिल को पता होता है कि कौन की विकेट किस तरह से व्यवहार करेगी और वो उसी के मुताबिक खेलते हैं और उनकी इसी कुशलता की वजह से आपको टी20 सेटअप में गिल जैसे किसी खिलाड़ी की जरूरत है। जब लोग शुभमन गिल के टी20 सेटअप में होने पर सवाल उठाते हैं, तो मुझे यह कभी समझ नहीं आता क्योंकि जब बाकी सभी विफल होते हैं, तो वह आपको रन बनाकर देते हैं। चौथे मैच में रन बनाना मुश्किल था और गिल ने आपको 46 रन बनाकर दिए जो सोने के वजन के बराबर है।

इरफान पठान ने कहा कि मैं टीम के मुख्य खिलाड़ियों खास तौर पर शुभमन गिल पर ध्यान देना चाहूंगा। गिल ने इस मैच में अपनी बैटिंग पर ध्यान दिया और उन्होंने लापरवाही से बड़े शॉट लगाने की कोशिश नहीं की और उन्होंने टाइमिंग पर ध्यान केंद्रित किया। शुरुआत में उन्होंने हिट करने की जगह प्लेसमेंट पर अपना ध्यान दिया और उन्होंने टाइमिंग के जरिए बाउंड्री लगाने की कोशिश की। यही उनकी शैली है और अगर वह इसे बनाए रखते हैं, तो वे रन बनाएंगे। दबाव में उन्होंने बिना अर्धशतक बनाए भी अच्छी शुरुआत दी और इससे यह सुनिश्चित हुआ कि दूसरे बल्लेबाज अच्छी गति से रन बनाते रहें।