वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार 5 सितंबर को हो गया। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पल्लीकेले में प्रेस कॉन्फेंस में चुने गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया। उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे। बाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने X (पूर्व में ट्विटर) पर टीम के खिलाड़ियों की सूची शेयर की।

इसके बाद पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने बीसीसीआई और बोर्ड के सचिव जय शाह को जर्सी का नाम बदलने को लेकर सलाह दे दी। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को इंडिया (INDIA) के बजाय भारत (Bharat) लिखी जर्सी पहनकर मैदान पर उतरना चाहिए।

बता दें कि G20 समिट के दौरान आयोजित होने वाले डिनर के लिए राष्ट्रपति भवन की तरफ से भेजे गए निमंत्रण में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ का इस्तेमाल किया गया है। इसी के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि इंडिया का नाम बदलकर भारत किया जा सकता है। इस बीच वीरेंद्र सहवाग ने यह ट्वीट किया।

बीसीसीआई के ट्वीट पर वीरेंद्र सहवाग ने क्या कहा?

भारतीय टीम के ऐलान को लेकर बीसीसीआई के ट्वीट पर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “टीम इंडिया नहीं टीम भारत। इस वर्ल्ड कप में जब हम कोहली, रोहित, बुमराह, जड्डू तो हमारे दिल में भारत होगा और खिलाड़ियों के जर्सी पर भारत लिखा होगा।” वीरेंद्र सहवाग ने इसके साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह को टैग भी किया।

सहवाग ने किया #BHAvsPAK का इस्तेमाल

वीरेंद्र सहवाग ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ट्वीट करते हुए #BHAvsPAK का इस्तेमाल किया था। इसे लेकर उन्होंने कहा, “मेरा हमेशा से मानना रहा है कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हममें गौरव पैदा करे। हम भारतीय हैं, इंडिया अंग्रेजों द्वारा दिया गया एक नाम है और हमारे मूल नाम ‘भारत’ को आधिकारिक तौर पर वापस पाने में बहुत समय लग गया है।”

Also Read

सहवाग बोले कई देशों ने अंग्रेजों का दिया नाम बदला

वीरेद्र सहवाग ने भारत नाम को लेकर कई ट्वीट किए हैं। इनमें से एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, “1996 के विश्व कप में भारत में नीदरलैंड्स विश्व कप खेलने हॉलैंड के तौर आया था। 2003 में जब हम उनसे मिले, तब वे नीदरलैंड्स थे और अब भी वही हैं। बर्मा ने अंग्रेजों द्वारा दिया गया नाम बदलकर म्यांमार कर दिया है। कई अन्य देश अपने मूल नाम पर वापस ला चुके हैं।”