केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी में कुछ और समय लग सकता है। सीनियर चयन समिति उन्हें एशिया कप के लिए टीम से बाहर रख सकती है। श्रेयस अय्यर की वापसी भी अधर में लटकी हुई है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाला चयन पैनल एशिया कप के लिए टीम चुनने के लिए सोमवार को दिल्ली में बैठक करेगा। इस दौरान एक चौंकाने वाला चयन हो सकता है। समिति स्पिन गेंदबाजी में विविधता चाहती है।

केएल राहुल ने कुछ महीने पहले अपनी दाहिनी जांघ की सर्जरी कराई थी, जबकि अय्यर को भी पीठ की चोट के कारण सर्जरी करानी पड़ी थी। दोनों खिलाड़ी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार चयन समिति पहले उनकी फिटनेस रिपोर्ट का आकलन करेगी। यही कारण है कि उसने नेशनल क्रिकेट एकादमी (NCA) के स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन के हेड नितिन पटेल को तलब किया है।

नितिन पटेल देंगे फिटनेस अपडेट

नितिन पटेल चयन समिति को फिलहाल आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह के अलावा राहुल और अय्यर को लेकर फिटनेस अपडेट देंगे। इसके बाद अन्य खिलाड़ियों के बारे में भी जानकारी देंगे। चयनकर्ता यह जानना चाहते हैं कि क्या राहुल और अय्यर मैच फिट हैं और 50 ओवर खेल सकते हैं। बड़े मैचों में खिलाड़ी पूरा जोर लगाते हैं और पैनल यह जानना चाहता है कि क्या चोट लगने के बाद इसका कोई प्रभाव पड़ेगा।

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का नहीं होगा चयन

द इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार चयन समिति केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को सीधे एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में उतारने की इच्छुक नहीं है। पहले भी ऐसा मामला सामने आया है जब कोई खिलाड़ी चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते ही फिर से चोटिल हो गए हैं। हालांकि, अय्यर का शामिल होना इस बात पर भी निर्भर करेगा कि भारतीय टीम प्रबंधन के मन में क्या है। उनके चोटिल होने के बाद चौथे नंबर पर बहुत विकल्प नहीं आजमाए गए हैं। सूर्यकुमार यादव को इस स्थान पर आजमाया गया।

वाशिंगटन सुंदर को चुना जा सकता है

राहुल-अय्यर की उलझन के अलावा चयन समिति टीम को अधिक स्पिन गेंदबाजी विकल्प प्रदान करने पर भी चर्चा करेगी। फिलहाल टीम के पास रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो बाएं हाथ के स्पिनर हैं, जबकि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। पैनल गेंदबाजी आक्रमण में विविधता लाना चाहता है और ऐसे में एशिया कप के लिए ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को चुना जा सकता है।

टीम प्रबंधन चाहता है अधिक ऑलराउंडर्स

यदि सुंदर को चुना जाता है, तो लेग स्पिनर युजुवेंद्र चहल को एशिया कप से चूक सकते हैं। साथ ही टीम प्रबंधन एक लंबी बल्लेबाजी लाइन-अप रखने का इच्छुक है और यही कारण है कि अधिक ऑलराउंडर्स के टीम का हिस्सा होने की संभावना है। आयरलैंड दौरे के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह को एशिया कप के लिए उप कप्तानी मिल सकती है। हार्दिक पंड्या टी20 टीम का नेतृत्व करते हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो वनडे मैचों में भी ऐसा किया था। हालांकि, यह पता चला है कि आयरलैंड में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद बुमराह को उप-कप्तान की भूमिका सौंपी जाएगी।