T20 World Cup India Team Selection LIVE Streaming: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन साल 2026 में फरवरी और मार्च में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और सबकी निगाहें इस बात पर टिकी है कि क्या भारतीय टीम अपने खिताब को डिफेंड कर पाएगी। इस वर्ल्ड कप के लिए 20 दिसंबर को भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत अगरकर मुंबई में एक प्रेस कांन्फ्रेंस के जरिए करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इसमें शामिल होंगे। इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है और माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज़ के लिए चुने गए वही 15 सदस्य वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल होंगे। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान को आप लाइव इस तरह से देख सकते हैं।

तिलक का जलवा, 142 गेंदों पर ठोके 187 रन; अभिषेक टॉप 5 बैटर्स की लिस्ट में इस नंबर पर

भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा कब होगी?
भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा शनिवार, 20 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे की जाएगी।

भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा कहां से होगी?
भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय से होगी। चयनकर्ताओं के चेयरमैन अजीत अगरकर प्रेस कांन्फ्रेंस करेंगे।

भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा का प्रसारण कौन से चैनल करेंगे?
भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

भारत का अब न्यूजीलैंड से सामना, खेले जाएंगे 8 मैच; इतने बजे शुरू होंगे सभी मुकाबले