टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शनिवार (20 दिसंबर) को भारतीय टीम का ऐलान अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति करेगी। भारतीय टीम तय है। शायद ही कोई चौंकाने वाला नाम देखने को मिले। चयन बैठक में दो खिलाड़ियों के नामों पर बहस हो सकती है। ये नाम हैं रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर। दोनों में से एक खिलाड़ी को ही मौका मिलेगा। इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले इशान किशन को मौका मिलने की संभावना नहीं है।
भारत की बल्लेबाजी यूनिट
भारत की बल्लेबाजी यूनिट की बात करें तो अभिषेक शर्मा, उपकप्तान शुभमन गिल के अलावा संजू सैमसन ओपनिंग के विकल्प होंगे। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा होंगे। सूर्यकुमार और गिल की फॉर्म चिंता का विषय है। हालांकि, दोनों के पास फॉर्म वापस पाने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज होगी। इसके अलावा जितेश शर्मा बैकअप विकेटकीपर होंगे।
नहीं मिलेगा इशान को मौका
चयन के दौरान गिल के फॉर्म पर बहस हो सकती है, लेकिन केवल एक सीरीज रहते बड़े बदलाव होने की संभावना नहीं है। खासकर तब जब उन्हें लंबे समय के लिए योजनाओं में देखा जा रहा है। वह सूर्यकुमार यादव के उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जा रहे हैं। ऐसे में इशान किशन और यशस्वी जायसवाल को मौका मिलने की संभावना नहीं है।
ऑलराउंडरों से भरी होगी टीम
भारतीय टीम ऑलराउंडरों से भरी होगी। हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे की जगह पक्की है। वाशिंगटन सुंदर और रिंकू सिंह में एक खिलाड़ी मौका यह देखकर दिया जाएगा कि भारतीय की आवश्यकता क्या है? अगर भारतीय टीम को विशेषशज्ञ बल्लेबाज की जरूरत होगी तो रिंकू को मौका मिलेगा। अगर ऑलराउंडर की जरूरत होगी तो वाशिंगटन को मौका मिलेगा। जिस तरह की परिस्थितियों में वर्ल्ड कप हैं वाशिंगटन को मौका मिल सकता है। हालांकि, भारतीय टीम के पास स्पिन का पर्याप्त विकल्प है। सुंदर और अक्षर एक जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी हैं।
भारतीय टीम की गेंदबाजी
भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती स्पिन गेंदबाजी के विकल्प होंगे। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ग्रुप ए में है। उसके अलावा इस ग्रुप में अमेरिका, पाकिस्तान, नामीबिया और नीदरलैंड्स हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच मैच 15 फरवरी को होगा। शेड्यूल देखने के लिए क्लिक करें।
भारतीय टीम का स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर/रिंकू सिंह, संजू सैमसन, अक्षर पटेल।
