टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 3 महीने का समय है। डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। हालांकि, मुख्य कोच गौतम गंभीर का मानना है कि टूर्नामेंट के लिए अभी भारतीय टीम तैयार नहीं है। उन्होंने खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर चिंता जताई है। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय को को 10 टी20 मैच खेलने हैं। गंभीर का बयान ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से सीरीज जीतने के बाद आया है।
बीसीसीआई टीवी से बातचीत में गंभीर ने कहा, “यह ड्रेसिंग रूम काफी पारदर्शी रहा है। इस ड्रेसिंग रूम में ईमानदारी से बात रखी जाती है। हम चाहते हैं कि ड्रेसिंग रूम ऐसा ही रहे। मुझे लगता है कि टी20 विश्व कप के लिहाज हम अभी भी वहां नहीं पहुंचे हैं जहां हम पहुंचना चाहते हैं।”
गंभीर ने फिटनेस को लेकर जताई चिंता
गंभीर ने कहा, “टी20 विश्व कप को लेकर मुझे लगता है कि फिटनेस के लिहाज से हम अभी भी उस पोजिशन में नहीं हैं जहां हम पहुंचना चाहते हैं। और यही बात हमने अपने खिलाड़ियों से भी की है। हम पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त रहना चाहते हैं। हम फिट रहना चाहते हैं। हम तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं।”
मारे पास अभी भी तीन महीने
गंभीर ने कहा, “हम जितने ज्यादा फिट होंगे, मानसिक रूप से उतने ही मजबूत होंगे। क्योंकि दबाव वाले मैच हों या दबाव वाली परिस्थितियां, आप जितने ज्यादा शारीरिक रूप से मजबूत होंगे, मानसिक रूप से भी उतने ही मजबूत होंगे। जहां हम पहुंचना चाहते हैं उसके लिए हमारे पास अभी भी तीन महीने हैं।”
भारतीय टीम ने 25 मैच में केवल 4 हारी
भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीती थी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया। भारतीय टीम ने 25 मैच में केवल 4 हारी है। 19 मैच जीती है। 2 मैच बेनतीजा रहे हैं। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में परचम लहराया और सीरीज जीती है।
