T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वरिष्ठ चयन समिति की मंगलवार (30 अप्रैल) को अहमदाबाद में बैठक के बाद टीम की घोषणा हुई। बोर्ड सचिव जय शाह भी बैठक में मौजूद रहे। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और संजू सैमसन को मौका मिला। केएल राहुल एक बड़ा नाम है, जिसको मौका नहीं मिला। हार्दिक पंड्या उपकप्तान हैं।
Team India Squad Announced Full Detail: Check Here
चयनकर्ताओं ने युजवेंद्र चहल पर भी भरोसा दिखाया। शिवम दुबे का भी चयन हुआ। तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को चुना गया। शुभमन गिल और रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों में चुना गया। भारतीय टीम ने 15 में 4 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 4 ऑलराउंडर, 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों को चुना। रिजर्व में 2 बल्लेबाज और 2 तेज गेंदबाज को चुना गया है। यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे पहली बार भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलेंगे। कुलदीप यादव भी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे।
IPL 2024 LSG vs MI Live Score: Watch Here
20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड को लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा 2 मई को शाम 4 बजे मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत 2 जून से होगी। 25 मई को टीम में बदलाव किया जा सकता है। उसके बाद आईसीसी की इजाजत के बाद ही ऐसा हो सकेगा।
इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने रिंकू सिंह और रवि बिश्नोई को न चुने जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह के हालिया प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए था।" रवि बिश्नोई को लेकर कहा, " अगर कोई आईसीसी टी20 रैंकिंग में छठे स्थान पर है, लेकिन विश्व कप लाइनअप में नहीं, तो इसे पचाना कठिन है।"
भारतीय टीम में 3 ऐसे नाम है, जो पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगे। यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे ये तीन नाम हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होगी। 25 मई को टीम में बदलाव किया जा सकता है। उसके बाद आईसीसी की इजाजत के बाद ही ऐसा हो सकेगा। यह नियम हर टीम के लिए लागू है।
भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा 2 मई को शाम 4 बजे मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
भारतीय टीम ने 15 में 4 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, दो फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर, 2 स्पिन ऑलराउंडर, 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों को चुना।
भारतीय टीम में चौंकाने वाला नाम भी युजवेंद्र चहल है। चहल को भारतीय टीम की योजनाओं से बाहर बताया जा रहा था। 15 खिलाड़ियों में उन्हें भी चुना गया है।
केएल राहुल एक बड़ा नाम है, जिसको भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। ऋषभ पंत की वापसी हुई है। वह दिसंबर 2022 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। रिंक सिंह और शुभमन गिल को रिजर्व में रखा गया है।
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
रिजर्व- शुभमन गिल, रिंकू सिंह खलील अहमद, आवेश खान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम में संजू सैमसन को मौका मिला है।