टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। 22 सितंबर से खेली जाने वाले इस सीरीज के लिए सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान हुआ। एशिया कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे कुलदीप यादव को पहले दो मैचों में टीम में जगह नहीं मिली। हालांकि,आखिरी वनडे में उन्हें मौका मिला है, लेकिन उनका खेलना मुश्किल ही है। रोहित शर्मा ने टीम ऐलान के समय प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके संकेत दे दिए।
चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को न खिलाने के पीछे वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया की रणनीति है। एशिया कप के दौरान कुलदीप के सामने सुपर 4 स्टेज में पाकिस्तान और श्रीलंका के बल्लेबाज बेबस नजर आए। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने तो हाथ ही खड़े कर दिए थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट लिए थे। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट चटकाए। पूरे टूर्नामेंट में स्पिनर्स का जलवा रहा, लेकिन कुलदीप यादव अलग ही लय में दिखे।
कुलदीप यादव वर्ल्ड कप में होंगे टीम इंडिया के सरप्राइज
वर्ल्ड कप में भारत में परिस्थितियां श्रीलंका से बहुत अलग नहीं होंगी। ऐसे में वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए एक्स (X) फैक्टर होंगे। सेना देश यानी साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए भारत में स्पिन चुनौती होगी। यही कारण है कि कुलदीप यादव को टीम इंडिया सरप्राइज पैकेज की तरह वर्ल्ड कप में लाना चाहती है।
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच चेन्नई में
वर्ल्ड कप में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपने अभियान की शुरुआत करनी है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मैच होगा। चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए मुफीद होगी। ऐसे में टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव काफी अहम होंगे। इससे पहले कंगारू टीम ने कुलदीप को खेल लिया तो इसका फर्क वर्ल्ड कप में देखने को मिल सकता है।
वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड से वॉर्म-अप मैच खेलना है। कुलदीप यादव का इस्तेमाल शायद ही उस मैच में किया जाए। वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और भारत के बीच मैच लखनऊ में होगा। लखनऊ में भी स्पिनर्स काफी अहम होंगे। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में भी कुलदीप यादव का इस्तेमाल नहीं होगा।
रोहित शर्मा ने कुलदीप के न चुने पर क्या कहा
रोहित शर्मा ने कहा, “कुलदीप लय वाले गेंदबाज हैं, यह हम सभी जानते हैं। लेकिन हमने बहुत सी चीजों के बारे में सोचा और यह फैसला लिया। उनकी गेंदबाजी अच्छी चल रही है, जैसा कि अजीत (अगरकर) ने कहा हमें खिलाड़ियों को मौका देना होगा, खासकर उन लोगों को जिन्होंने एशिया कप में सिर्फ एक मैच खेला और विश्व कप टीम में हैं। हम पिछले एक-डेढ़ साल से कुलदीप को देख रहे हैं। इसलिए हम उन्हें ज्यादा एक्सपोज नहीं करना चाहते। वह आखिरी मैच के लिए वापसी करेंगे। बहुत सारे कारण हैं। यह हमारे लिए सबसे अच्छा निर्णय है कि उन्हें दो मैचों के लिए बाहर बैठाया जाए और तीसरा खिलाया जाए। वर्ल्ड कप से पहले हमारे पास दो अभ्यास मैच भी हैं, इसलिए वह गेंदबाजी में लय हासिल कर लेंगे।”