साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए रविवार (23 नवंबर) को भारतीय टीम का ऐलान हो गया। कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है। टीम में रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और ऋषभ पंत की वापसी हुई है। माना जा रहा था कि गिल के न होने पर अभिषेक शर्मा को रिजर्व ओपनर के तौर पर चुना जाएगा, लेकिन साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को चुना गया।
भारतीय वनडे टीम से चोटिल शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के अलावा अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज की छुट्टी हुई है, ये सभी खिलाड़ी भारत की पिछली वनडे सीरीज का हिस्सा थे, जो ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी। अक्षर की जगह जडेजा की वापसी हुई है। पंत को श्रेयस की जगह मौका मिला है। इसके अलावा ध्रुव जुरेल भी टीम में हैं। हालांकि, जुरेल को बौतर बल्लेबाज चुना गया है क्योंकि पंत और राहुल के नामों के आगे विकेटकीपर लिखा गया है।
कुलदीप होंगे उपलब्ध
जडेजा और पंत की मार्च में भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। पंत चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों के मद्देनजर जडेजा को नहीं चुना गया था। इसके अलावा कुलदीप यादव भी वनडे सीरीज में उपलब्ध होंगे, जिनको लेकर माना जा रहा था कि वह शादी के लिए छुट्टी ले सकते हैं।
ऋतुराज-तिलक की दो साल बाद वापसी
ऋतुराज गायकवाड़ ने दिसंबर 2023 के बाद से भारत के लिए वनडे मैच नहीं खेला है। ऋतुराज ने 6 वनडे में 115 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक शामिल है। तिलक वर्मा ने भी दिसंबर 2023 में ही आखिरी बार भारत के लिए वनडे खेला था। तिलक ने 4 वनडे में 68 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक शामिल है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।
रांची में शुरू होगी वनडे सीरीज
भारत-साउथ अफ्रीका के पहला वनडे रविवार 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में होगा। तीसरा मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा। साउथ अफ्रीका पहले ही वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर चुका है। पूरी खबर पढ़ें।
