Women’s T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में होने वाले 2023 महिला टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है। अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे (Sikha Pandey) की टीम में वापसी हुई है। वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है। पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) भी टी20 वर्ल्ड कप में चोट के बाद वापसी कर रही हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका (South Africa) में त्रिकोणीय (Tri- Series) सीरीज खेली जाएगी। भारत के अलावा साउथ अफ्रीका (South Africa) और वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम हिस्सा होगी। इस सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
Tri Series का शेड्यूल
त्रिकोणीय सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी और फाइनल 2 फरवरी को खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम का पहला मुकाबला 19 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाएगा। भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ, तीसरा मुकाबला 28 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ, चौथा मुकाबला 30 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जाएगा। 2 फरवरी को इस सीरीज का फाइनल खेला जाएगा।
T20 World Cup में Indian Women’s Team का शेड्यूल
अगर भारतीय महिला टीम की वर्ल्ड कप शेड्यूल की बात करें तो पहला मैच 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 15 फरवरी को वेस्टइंडीज, 18 फरवरी को इंग्लैंड और 20 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। टी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला ने तीन खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवणी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे। रिजर्व- सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह।
त्रिकोणीय सीरीज की भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवणी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, अमनजोत कौर, सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, शिखा पांडे।