Shahid Afridi on Pahalgam attack: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। शाहिद अफरीदी ने बेशर्मी के साथ कहा कि भारत जो आरोप पाकिस्तान पर लगा रहा है वो पूरी तरह से बेबुनियाद है और इमसें कोई सच्चाई नहीं है। शाहिद ने कहा कि भारत ने बिना किसी जांच के जल्दबाजी में पहलगाम की घटना के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है जो बेहद खेदजनक है।

शाहिद अफरीदी ने भारत से मांगा सबूत

शाहिद अफरीदी के हवाले pakobserver ने लिखा है कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार है। हालांकि उन्होंने आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति दुख जाहिर किया। शाहिद ने कहा कि इस मामले को कूटनीतिक बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लड़ाई से कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है और क्रिकेट का राजनीतिकरण नहीं किया जानना चाहिए।

आपको बता दें कि पहलगाम में 26 भारतीयों के मारे जाने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत ने कई कड़े कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौता समाप्त कर दिया है साथ ही पाकिस्तान के लोगों के दिए जाने वाले वीजा पर भी रोक लगा दी है। इसके अलावा दोनों देशों ने अपने राजनयिक कर्मचारियों की संख्या कम कर दी है।

इसके अलावा इसका असर खेल की दुनिया पर भी देखने को मिल सकता है। भारत पहले भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट का कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलता और दोनों देश सिर्फ आईसीसी और एसीसी के टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के आमने-सामने होते हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी कुछ दिन पहले कहा था कि हमें सरकार से जिस तरह के निर्देश दिए जाएंगे उसके मुताबिक हम काम करेंगे। वहीं अन्य खेलों पर भी इसका असर पड़ा है और संभावना है कि दूसरे टूर्नामेंट्स के लिए भी शायद ही पाकिस्तानी खिलाड़ी अब भारत आ सकेंगे।