भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम एशिया गेम्स 2023 के क्रिकेट मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सीधे क्वार्टर फाइनल में खेलेगी। इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों की तारीख का ऐलान कर दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश दौरे के दौरान खराब बर्ताव की वजह से भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों का बैन लगा दिया गया था। ऐसे में अगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंच पाती है तभी हरमनप्रीत कौर को कप्तानी करने का मौका मिल पाएगा। महिला टीम भी सीधे क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेगी और अगर वो जीत जाती है तो सेमीफाइनल में पहुंचेगी और इस मैच को जीतने के बाद ही यह टीम फाइनल में पहुंचेगी।
पुरुष टीम के मुकाबले
एशियन गेम्स 2023 में पुरुष टीम के मुकाबले की बात करें तो क्वार्टर फाइनल मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद सेमीफाइनल मैच 6 अक्टूबर को जबकि फाइनल मुकाबला 7 अक्टूबर को खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल मैच में जीत दर्ज करती है तो वो सेमीफाइनल खेलेगी और इसमें जीत के बाद ही वो फाइनल मैच खेलेगी। यानी भारतीय टीम लगातार जीत जाती है तो उसे तीन दिनों में तीन मैच खेलना पड़ सकता है। भारतीय टीम को सीधे क्वार्टर फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा। इस इवेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को एक जून तक आईसीसी रैंकिंग के आधार पर सीधे क्वार्टरफाइनल में एंट्री मिलेगी और ऐसा पुरुष व महिला टीम दोनों के साथ होगा।
एशियन गेम्स में महिलाओं के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 19 सितंबर से लेकर 26 सितंबर के बीच किया जाएगा तो वहीं पुरुष टीमों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 28 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक किया जाएगा। एशिनय गेम्स में क्रिकेट के मुकाबले टी20 प्रारूप में खेले जाएंगे। भारतीय पुरुष टीम को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान या बांग्लादेश की टीम के साथ भिड़ना पड़ सकता है। भारतीय टीम को मुकाबले दोपहर 12 बजे से खेले जा सकते हैं। इस इवेंट में भारत की दूसरी पंक्ति की पुरुष टीम हिस्सा लेगी जिसका ऐलान किया जा चुका है जबकि प्रमुख महिला टीम इस इवेंट का हिस्सा होगी।
एशियाई खेल 2023 में भारतीय पुरुष टीम का शेड्यूल
5 अक्टूबर – क्वार्टर फाइनल
6 अक्टूबर – सेमी फाइनल ( क्वालिफाई करने पर )
7 अक्टूबर – फाइनल ( क्वालिफाई करने पर )
एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह।
एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, अनुषा बारेड्डी।