टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2023 वर्ल्ड कप का ड्रेस रिहर्सल था। टीम इंडिया कई सवालों के जवाब ढूंढ़ रही थी। रोहित ब्रिगेड ने न सिर्फ एशिया कप का खिताब अपने नाम किया बल्कि मिडिल ऑर्डर, गेंदबाजी, स्पिन विभाग को लेकर सवाल के जवाब भी दिए। इस जीत के साथ टीम इंडिया का मल्टी नेशन ट्रॉफी जीतने का 5 साल सूखा भी खत्म हुआ। श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में टीम इंडिया की जीत ने उसे ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया है।
मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को सिर्फ 50 रन समेटने के बाद 10 विकेट से जीत हासिल करके टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के लिए हुंकार भर दी है। एशिया कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन ने विरोधी टीमों की ड्रेसिंग रूम में चिंता पैदा कर दी होगी। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के अलावा हार्दिक पांड्या काफी प्रभावी दिख रहे हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।
संतुलित दिख रही टीम इंडिया
अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप के बाद टीम इंडिया को प्लेइंग 11 को लेकर जवाब मिल गया है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम काफी संतुलित दिख रही है। किस परिस्थिति में कौन सा खिलाड़ी खेलेगा? कोई बल्लेबाज चोटिल हुआ तो उसकी जगह कौन लेगा? गेंदबाज चोटिल हुआ तो कौन जगह लेगा? किस खिलाड़ी का क्या रोल होगा? रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने इन सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं।
इशान किशन मिडिल ऑर्डर में भी फिट
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की बात करें तो केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के चोटिल होने से सवाल हो रहा था कि इशान किशन को प्लेइंग 11 में कैसे फिट करेगी? इशान किशन ने बतौर ओपनर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसे में बहस ये थी कि उन्हें ओपनिंग कराई जाए या मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जाए? इस दौरान विराट कोहली को नंबर 4 पर भी खिलाने के सुझाव आए, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने ऐसा नहीं किया। टॉप ऑर्डर को छेड़ने के बजाय इशान किशन नंबर 5 पर खेले और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।
श्रेयस अय्यर के अनफिट होने पर भी टीम पैनिक में नहीं
इशान किशन के प्रदर्शन से टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज का ऑप्शन मिल गया। श्रेयस अय्यर के अनफिट होने के बाद भी टीम इंडिया पैनिक में नहीं दिख रही। इशान को मौके पर मौके मिल रहे हैं। मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के पास केएल राहुल,श्रेयस अय्यर,इशान किशन हैं। फिलहाल संकेत हैं कि इशान किशन को श्रेयस अय्यर पर तवज्जो दी जाएगी। इशान के खेलने पर भी केएल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे। यह भी साफ है। सूर्यकुमार यादव एक अन्य विकल्प हैं, लेकिन प्लेइंग 11 में वह जगह बनाते नहीं दिख रहे हैं।
तिलक वर्मा की हो सकती है एंट्री
श्रेयस अय्यर अनफिट होते हैं तो 15 में तिलक वर्मा को मौका मिलेगा। एशिया कप में हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी की। बल्लेबाजी की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी अच्छी की है,लेकिन बल्ले से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पंड्या नंबर 6 और जडेजा नंबर 7 पर दिखेंगे।
शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल में लड़ाई
टीम इंडिया ने पहले ही साफ कर दिया था कि बैटिंग में गहराई चाहती है। यही कारण है कि 15 में युजवेंद्र का चहल नहीं हुआ और मोहम्मद शमी बेंच पर बैछ रहे हैं। नंबर 8 पर शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल में से कोई एक खिलाड़ी पिच और परिस्थितियों के हिसाब से खेलेगा। यानी स्पिन के मुफीद पिच हुई तो अक्षर को मौका मिलेगा। नहीं तो शार्दुल ठाकुर खेलेंगे।
वॉशिंग्टन सुंदर को मिल सकता है मौका
अक्षर पटेल चोटिल हैं। अगर वह वर्ल्ड कप से बाहर होते हैं तो वॉशिंग्टन सुंदर को मौका मिलेगा। गेंदबाजों की बात करें तो कुलदीप यादव ने साबित किया है कि वह वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के एक्स फैक्टर होंगे। चोट से वापसी के बाद जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है। वह अपनी पुरानी धार में दिखाई दे रहे हैं। मोहम्मद सिराज उनके साथी होंगे। फिलहाल वह मोहम्मद शमी से रेस में आगे चल रहे हैं। सिराज या बुमराह की अनुपस्थिति में ही शमी को मौका मिलेगा। धर्मशाला जैसी परिस्थितियों में तीनों साथ खेलते दिख सकते हैं।