रोहित शर्मा के बाद भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान कौन होगा? इस सवाल का जवाब आने वाले दिनों में मिल जाएगा जब इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा। रेस में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे है। इसके अलावा ऋषभ पंत पर भी विचार किया जा रहा है। इस बीच खबर है कि एक चयनकर्ता को गिल को जिम्मेदारी देने पर आपत्ति है।

ब्रिटिश मीडिया स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत दोनों से बात की है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति के एक चयनकर्ता को गिल को कप्तानी देने पर आपत्ति है। उनका मानना है कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की जगह टीम में जगह पक्की नहीं है। उन्हें उपकप्तान बनाया जाना चाहिए।

जल्द होगा भारतीय टीम का ऐलान

इस महीने की शुरुआत में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ऐसे में भारतीय टीम नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में नए कप्तान के साथ दिखेगी। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान इसी हफ्ते हो सकता है। इंडिया ए टीम का ऐलान पहले ही हो गया है। अभिमन्यु ईश्वरन को इसकी कप्तानी सौंपी गई है। ध्रुव जुरेल को उपकप्तान बनाया गया है। इंडिया ए टीम वहां 3 मैच खेलेगी। इंग्लैंड लायंस से 2 चार दिवसीय मैच और एक इंट्रा स्क्वाड मैच खेलना है।

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए का शेड्यूल

इंडिया ए का इंग्लैंड दौरा
मैच शुरू होने का दिन और तारीखमैच खत्म होने का दिन और तारीखसमय (स्थानीय)मैचवेन्यू
1शुक्र30-मई-25सोमवार02-जून-2510:00 AMप्रथम श्रेणीकैंटरबरी
2शुक्र06-जून-25सोमवार09-जून-2510:00 AMद्वितीय प्रथम श्रेणीनॉर्थम्प्टन
3शुक्र13-जून-25सोमवार16-जून-2510:00 AMइंट्रा-स्क्वाडबेकेनहैम

भारत का इंग्लैंड दौरा

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट शु्क्रवार 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। चौथा टेस्ट 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। 5वां टेस्ट 31 जुलाई किया ओवल में खेला जाएगा।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट दौरे का शेड्यूल

मैचतारीखग्राउंड
पहला टेस्ट20 जून-24 जूनहेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्टजुलाई 02-जुलाई 06एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट10 जुलाई-14 जुलाईलॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट23 जुलाई-27 जुलाईएमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
5वां टेस्ट31 जुलाई-4 अगस्तकेनिंग्टन ओवल, लंदन