टीम इंडिया ने जनवरी 2022 से विदेश में वनडे इंटरनेशनल में 18 में से 9 में जीत हासिल की है, जबकि 7 में हार का सामना किया है। इसी अवधि के दौरान टी20 इंटरनेशनल में भी उसने 10 में से 7 मैच में जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ 2 मैच गंवाए हैं। वहीं, टेस्ट फॉर्मेट में यह उलटा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने जनवरी 2022 से विदेश में 5 टेस्ट खेले हैं। इसमें से उसे 3 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 2 में हासिल की है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को लगता है कि भारतीय टीम में एक अदद सीम गेंदबाज की कमी है, जो टीम के विदेशी दौरों पर बल्लेबाजी भी कर सके। नासिर हुसैन ने कहा कि ऐसा खिलाड़ी बेन स्टोक्स या कैमरन ग्रीन की तरह का हो सकता है जो टीम के विदेशी दौरों पर जीत दिलाने में अहम हो सकता है। भारत को हाल में ऑस्ट्रेलिया से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हार झेलनी पड़ी।

यही वजह रही है कि टीम इंडिया लगातार 2 बार टेस्ट में विश्व चैंपियन बनने से रह गई। नासिर हुसैन ने ऋषभ पंत की जल्द ही वापसी की उम्मीद जताते हुए कहा कि इस समय इस विकेटकीपर बल्लेबाज उनकी काफी कमी महसूस हो रही है। नासिर हुसैन ने बुधवार 9 अगस्त 2023 को आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की समीक्षा में कहा, ‘वे (भारत) घर में शानदार हैं। अपने मैदान पर उनकी टीम का संतुलन काफी शानदार है।’

भारत को स्टोक्स और ग्रीन जैसा ऑलराउंडर चाहिए

नासिर हुसैन ने कहा, ‘(हालांकि) इस समय एक भारतीय क्रिकेटर जो (बेन) स्टोक्स की तरह का क्रिकेटर हो, कैमरन ग्रीन की तरह का क्रिकेटर हो, मिचेल मार्श की तरह का क्रिकेटर हो, वे विदेश में छठे या 7वें नंबर पर बल्लेबाजी कर सके। आपके लिए विकेट झटकने वाली ‘सीम और स्विंग’ से 10 या 15 ओवर गेंदबाजी कर सके, ऐसा गेंदबाज नहीं जो सिर्फ थोड़ी बल्लेबाजी कर पाए, बल्कि ऐसा बल्लेबाज जो आपके लिए सीम गेंदबाजी के 10 ओवर दे सके। यही संयोजन भारत को विदेश में अजेय बना देगा।’

घर में रोहित, कोहली और गिल का कोई तोड़ नहीं

पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि घरेलू मैदानों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और युवा शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी भारत को मजबूत इकाई बना देते हैं, लेकिन विदेश में हार्दिक पंड्या जैसा सीम गेंदबाजी ऑलराउंडर टेस्ट में निहायती जरूरी है। हार्दिक पंड्या ने जब से पीठ की चोट से उबरने के बाद वापसी की है। उन्होंने लंबे प्रारूप में खेलने की कम ही इच्छा दिखाई है।

India | All Rounder | Ben Stokes | Cameron Green | Overseas Test Match | Nasser Hussain |
पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वें टेस्ट की स्मृति में ग्रुप फोटो खिंचवाते दोनों देशों के खिलाड़ी। (सोर्स- एएनआई फोटो)

बुमराह की वापसी से भी होगा भारत को फायदा

नासिर हुसैन को यह भी लगता है कि अगर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट होकर मजबूत वापसी करते हैं तो इससे भारत को खेल के तीनों फॉर्मेट्स में बड़ा फायदा मिलेगा। जसप्रीत बुमराह 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ शुरू हो रही 3 मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह की मैच फिटनेस को देखते हुए इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि टीम इंडिया एशिया कप और अपनी सरजमीं पर वनडे विश्व कप के लिए तैयारी में जुटी है। नासिर हुसैन ने कहा, ‘अगर जसप्रीत (बुमराह) अच्छी वापसी करते हैं तो शानदार है जो इस समय कई प्रारूप खेलने वाले महान गेंदबाजों में से एक है।’