T20 World Cup 2026: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारत अपने घर में टी20 वर्ल्ड कप खिताब को डिफेंड करने में कमायाब रहेगा। सौरव गांगुली ने वरुण चक्रवर्ती का खास तौर पर जिक्र किया और कहा कि मजबूत स्पिन अटैक आईसीसी के इस बड़े इवेंट में भारत को बढ़त दिलाएगा।

भारत के पास है दमदार स्पिन अटैक

टीम इंडिया ने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने दल की घोषणा कर दी थी जिसमें वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे दमदार स्पिनर को शामिल किया गया है और ये सभी खिलाड़ी भारत के लिए मैच विनर हैं। गांगुली ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है और इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।

IND vs NZ: पंत की जगह वनडे टीम में ध्रुव जुरेल को किया गया शामिल, विजय हजारे के 7 मैचों में ठोके 558 रन

गांगुली ने आगे कहा कि भारत हमेशा ही मेरी पसंदीदा टीम रही है और इस टीम के पास एक बेहद मजबूत स्पिन अटैक है जिसकी वजह से टीम इंडिया के चांसेज बढ़ जाते हैं। टीम में वरुण चक्रवर्ती भी हैं और अगर वो पूरी तरह से फिट हैं तो ये भारत के लिए अच्छा होगा। इस बार भारत को पाकिस्तान, यूएसए, नीदरलैंड्स और नामीबिया के साथ रखा गया है। भारत को इस बार ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, पाकिस्तान जैसी टीमों से कड़ी चुनौती मिल सकती है।

पाकिस्तान को कंडीशंस का फायदा मिलेगा क्योंकि वे अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेंगे और यहां तक कि अगर वे फाइनल में पहुंचते हैं तो फाइनल भी वहीं खेलेंगे। आईसीसी इवेंट्स में ऑस्ट्रेलिया हमेशा एक खतरा रहा है और उसके पास मिचेल मार्श, टिम डेविड, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस जैसे मैच विनर्स वाली एक शानदार टीम है।

WPL 2026 Points Table: मुंबई-दिल्ली मैच के बाद अंकतालिका, आरसीबी नीचे फिसली; टॉप 5 बैटर-बॉलर

साउथ अफ्रीका ने हाल ही में भारत में खेला था और लगभग हर मैच में उन्हें कड़ी टक्कर दी जिससे टाइटल जीतने के लिए पसंदीदा टीम के तौर पर उनकी दावेदारी और मजबूत हुई है। एडन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स और कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ी अपने दिन पर मैच विनर हैं। इंग्लैंड भी T20 वर्ल्ड कप में खतरा बन सकता है क्योंकि उनके पास जोस बटलर, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, बेन डकेट, विल जैक्स और टॉम बैंटन जैसे खतरनाक बल्लेबाजों की लाइन-अप है। अगर ये सभी एक साथ अच्छा खेलते हैं तो टीमों को इंग्लैंड को हराने में मुश्किल होगी।