India full schedule for Champions Trophy 2024: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा, लेकिन इसमें हिस्सा लेने वाली 8 टीमें किस-किस ग्रुप में हैं साथ ही इसका आधिकारिक शेड्यूल भी सामने नहीं आया है, लेकिन रेव स्पोर्ट्ज के मुताबिक भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है। यही नहीं भारत अपने ग्रुप मुकाबले इन देशों के खिलाफ किस दिन खेलेगा रिपोर्ट में इसका भी खुलासा किया गया है।

भारत को ग्रुप ए में रखा गया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत को ग्रुप एक में रखा गया है और इसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें भी हैं जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका को रखा गया है। भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है जिसका आयोजन 20 फरवरी को किया जाएगा तो वहीं भारत अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 23 फरवरी को भिड़ेगा तो वहीं टीम इंडिया आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलेगा और इस मैच का आयोजन 2 मार्च को किया जाएगा।

इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 10 मार्च को खेला जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस टूर्नामेंट के पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा और इस मैच का आयोजन कराची में किया जाएगा। वहीं दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच 20 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर किया जाएगा। हालांकि भारत अपने मुकाबले कहां खेलेगा इसको लेकर फिलहाल कुछ भी साफ नहीं है।

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारत के साथ खराब संबंध की वजह से टीम इंडिया के सभी मैच तथस्ट स्थान पर खेले जाएंगे। बेशक भारत के मैच कहीं भी खेले जाएं, लेकिन इसका मेजबान पाकिस्तान ही रहेगा। पाकिस्तान पहले इस टूर्नामेंट की मेजबान हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाए जाने को लेकर राजी नहीं था, लेकिन बाद में कुछ शर्तों के साथ पीसीबी ने आईसीसी की बात मान ली जिससे कि वो इसकी सफल मेजबानी कर पाए।

इस बीच आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को कुछ अहम सलाह दी जिससे कि वो रन बनाने में कामयाब हो जाएं।