अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका दिया है। आईसीसी ने दोनों टीम के खिलाड़ियों पर फाइन लगते हुए सभी की 40% मैच फीस और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से दो-दो अंक काट लिए हैं। यानी दोनों टीमों के खाते में अब 4 के बजाय दो-दो अंक ही जुड़ेंगे।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया। इस मुक़ाबले में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत के मैच जीतने की पूरी संभावना थी। लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया और इंग्लैंड हार से बच गया। इस मैच में स्लो ओवर-रेट के चलते आईसीसी ने दोनों टीमों पर मैच फीस का 40% जुर्माना लगाया गया है। मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने दोनों टीमों पर यह जुर्माना इसलिए लगाया। क्योंकि नॉटिंघम टेस्ट में दोनों ही टीमों ने तय वक्त के भीतर 2-2 ओवर कम फेंके थे।

खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए बनी आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक, जो न्यूनतम ओवर-रेट की गलती से जुड़ा है। इसके तहत अगर उनकी टीम तय समय में निश्चित ओवर नहीं फेंकती है, तो खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाता है। हर कम ओवर के लिए खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगता है।

इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिये तय किये गये नियमों के अनुसार नियत समय में एक ओवर कम करने पर टीम पर एक अंक का जुर्माना लगाया जाएगा। आईसीसी के बयान के अनुसार भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपनी गलती स्वीकार की है और उन्होंने जुर्माना स्वीकार कर लिया है, इसलिए इस मामले में आगे कोई सुनवाई नहीं होगी।

मैदानी अंपायर माइकल गॉ और रिचर्ड केटेलबोरोग, तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर डेविड मिलन्स ने ये आरोप लगाये थे। बता दें इंग्लैंड और भारत का दूसरा मुक़ाबला गुरुवार से लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। कप्तान विराट कोहली इस मैच में अपने सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी अंतिम एकादश में शामिल करने पर गंभीर विचार कर सकते हैं।

भारत बारिश के कारण ड्रा छूटे पहले टेस्ट मैच में जीत की अच्छी स्थिति में था लेकिन उसका पहली पारी का 278 रन का स्कोर अपेक्षानुरूप नहीं था। भारत के तीन प्रमुख बल्लेबाज कप्तान कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे इस पारी में नाकाम रहे थे।

यह नहीं भूलना चाहिए कि रहाणे के मेलबर्न में लगाये गये शतक को छोड़ दिया जाए तो ये तीनों पिछले दो वर्षों से बड़ी पारियां नहीं खेल पाये हैं। कोहली और पुजारा इस बीच अपनी अच्छी शुरुआत को शतक में नहीं बदल पाये हैं।

जहां तक टीम संयोजन का सवाल है शार्दुल ठाकुर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण निचले क्रम के बल्लेबाजी क्रम में फिर से बदलाव किया जा सकता है। मुंबई का यह तेज गेंदबाज पहले टेस्ट की एकमात्र पारी में खाता भी नहीं खोल पाया था।