भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धनशोधन मामले की पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष बुधवार (13 अगस्त) को पेश हो सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। संघीय जांच एजेंसी धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज कर सकती है।

सूत्रों ने बताया कि 38 वर्षीय रैना को 1एक्सबीईटी नामक ऐप से जुड़े अवैध सट्टेबाजी मामले में पूछताछ के लिए 13 अगस्त को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर कुछ विज्ञापनों के जरिए इस ऐप से जुड़े हुए हैं।

धोनी बनाम मीडियाः IPL स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े 100 करोड़ के मानहानि मामले में 11 साल बाद शुरू होगी सुनवाई

सुरेश रैना इस ऐप संबंधी मामले में कैसे जुड़े

ईडी अधिकारी पूछताछ के दौरान यह जानने का प्रयास करेंगे कि सुरेश रैना इस ऐप संबंधी मामले में कैसे जुड़े। एजेंसी अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने काफी लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की है या भारी मात्रा में कर चोरी की है।

कांग्रेस का ‘सफर’ भाजपा सरकार में पूरा, 14 साल और छठे प्रयास में देश को मिला खेल विधेयक

महदेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामला

2023 और 2024 के बीच अधिकारियों ने हाई-प्रोफाइल महदेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले की एजेंसी जांच की थी। इसमें छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ राजनेताओं और नौकरशाहों के खिलाफ आरोप लगे थे। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल थे, जिन पर मुख्य लाभार्थी होने का आरोप लगाया गया था। बघेल ने घोटाले से किसी भी तरह के संबंध से इन्कार किया और आरोपों को “राजनीति से प्रेरित” बताया था। उन्होंने कहा कि ये आरोप 2023 के राज्य चुनाव और पिछले साल के लोकसभा चुनावों से पहले सामने आए।

(पीटीआई इनपुट से खबर)