भारतीय क्रिकेट ने साल 2025 में दो आईसीसी खिताब अपने नाम किए। साल की शुरुआत में पुरुष क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता तो साल के अंत में महिलाओं ने वनडे विश्व कप अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय महिला टीम ने पहली बार आईसीसी खिताब जीता। इस तरह से 2 नवंबर 2025 की तारीख भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अमर जरूर हो गई, लेकिन भारतीय क्रिकेट ने साल 2025 में अपना सबसे बड़ा पल 30 अक्टूबर को देखा।
घरेलू सरजमीं पर हुआ टूर्नामेंट हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम के लिए काफी उतार चढ़ाव भरा रहा था। लीग स्टेज में उसे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से था, जो 2017 के बाद से वनडे विश्व कप में अजेय थी। हर कोई सोच रहा था कि 30 अक्टूबर को भारतीय टीम का सफर समाप्त हो जाएगा। नवी मुंबई में ऑस्ट्रेलिया ने 338 रनों का स्कोर खड़ा किया तो लगा कि रही सही उम्मीदें भी खत्म हो गईं, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स फाइनल और ऑस्ट्रेलिया के बीच खड़ी हो गईं।
ऑटो-रिक्शा की घोषणा से वर्ल्ड चैंपियन तक: विश्व कप जीत भारतीय महिला क्रिकेट ने मनाई गोल्डन जुबली
जेमिमा-हरमनप्रीत के बीच 167 रनों की साझेदारी
नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आईं जेमिमा क्रीज पर दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर आईं। शैफाली वर्मा 10 रन बनाकर आउट हो गई थीं। इसके बाद जेमिमा ने मंधाना के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। मंधाना 24 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद जेमिमा और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच 167 रनों की साझेदारी हुई। हरमन 89 रन बनाकर आउट हुईं तब भारत को 113 रन चाहिए थे।
डटी रहीं जेमिमा
जेमिमा एक तरफ से खड़ी रहीं और उन्होंने दीप्ति शर्मा 17 गेंद पर 24 रनों के साथ 38 और ऋचा घोष 16 गेंद पर 26 रनों के साथ 46 रनों की अहम साझेदारियां कीं। इसके बाद अमनजोत कौर के साथ 15 गेंदों पर नाबाद 31 रनों की साझेदारी हुई। अमनजोत 8 गेंद पर 15 और जेमिमा 134 गेंद पर 127 रन बनाकर नाबाद रहीं।
बेटियों ने पूरा देश को भावुक कर दिया
अमनजोत के बल्ले से जैसे ही विजयी चौका निकला भारतीय खिलाड़ी मैदान की ओर दौड़ीं, तब बेहद भावुक कर देने वाला पल देखने को मिला। कप्तान हरमनप्रीत कौर भावुक हो गईं। वह कोचिंग स्टाफ को गले लगाकर फूट-फूटकर रोने लगीं। जेमिमा रोड्रिग्स भी काफी भावुक हो गई थीं। अमनजोत से गले मिलने के दौरान वह काफी भावुक हो गई थीं। इंटरव्यू देते वक्त भी उनकी आंखें नम थीं। भारत की बेटियों ने पूरा देश को भावुक कर दिया था। आज भी इस मैच का वीडियो देखने पर आंखों नमहो जाएंगी। यह भारतीय क्रिकेट के लिए 2025 में सबसे बड़ा पल था। इतने बड़े मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का कारनामा रोज-रोज नहीं होता।
