India Champions Trophy Squad: जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने की जगह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम ने 5 स्पिनर चुन लिए। रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के बाद वरुण चक्रवर्ती को स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। यशस्वी जयसवाल को बाहर कर दिया गया है। हर्षित राणा की बुमराह की जगह एंट्री हुई है।

ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम को सिर्फ 3 मैच खेलना है। ऐसे में 5 स्पिनर को चुनना चौंकाने वाला फैसला है। इस फैसले के बाद सवाल यह है कि क्या भारतीय टीम का प्लान केवल 1 तेज गेंदबाज के साथ खेलने का है? एक सवाल यह है कि जसप्रीत बुमराह की कमी की भरपाई कौन करेगा? शायद इसका जवाब स्पिनर ही हैं।

क्या 5 स्पिनर खिलाने का है विचार?

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज और चार स्पिनर्स के साथ खेलती दिख सकती है। दूसरे पेसर की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या निभा सकते हैं। रविंद्र जडेजा,अक्षर पटेल,कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती अन्य गेंदबाज हो सकते हैं। कुछ ऐसा ही संयोजन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में देखने को मिला था। भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में या तो अर्शदीप सिंह के साथ उतरी या मोहम्मद शमी के साथ। दोनों एक साथ नहीं उतरे। 4 स्पिनर खेलते नजर आए।

हर्षित राणा का पलड़ा अर्शदीप सिंह पर भारी

टी20 और 50 ओवरों के खेल में बहुत अंतर है। केवल एक पेसर के साथ उतरना वाजिब नहीं लगता। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कोच गौतम गंभीर की वजह से हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से संकेत मिले हैं कि दोनों खिलाड़ी प्लेइंग 11 में हो सकते हैं। अर्शदीप सिंह पर हर्षित राणा का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।

क्या कुलदीप पर भारी पड़ेंगे वरुण?

कुलदीप यादव पर वरुण चक्रवर्ती का पलड़ा भारी है या नहीं यह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में पता चल जाएगा। कुलदीप को सिर्फ एक मैच बाद आराम देना इस बात का संकेत है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट वरुण चक्रवर्ती को खिलाना चाहता है। अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले से ऐसा प्रदर्शन किया है वे प्लेइंग 11 से बाहर नहीं होंगे। ऐसे में वरुण और कुलदीप में से कोई एक ही खेलेगा। शायद वह मिस्ट्री स्पिनर हो सकते हैं। चाइनामैन को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।