India broke Pakistan record: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20आई सीरीज खेली और इसमें टीम इंडिया को 4-1 से बंपर जीत मिली। भारत को इस सीरीज के पहले मैच में 13 रन से हार मिली थी, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने दमदार वापसी करते हुए सभी 4 मैच जीते। भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा मैच 100 रन से जबकि तीसरा मैच 23 रन से जीता। इसके बाद टीम इंडिया ने मेजबान को चौथे मैच में 10 विकेट से हराया जबकि पांचवें मैच में 42 रन से जीत दर्ज की।

भारत ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ा

जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज में भारत ने लगातार 4 मैच जीतने के साथ ही एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया और पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पीछे छोड़ दिया। भारत अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने घर के बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है और पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारत ने अपने घर से बाहर 51 टी20 मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान ने अब तक कुल 50 मैचों में जीत दर्ज की है। इस मामले में तीसरे नंबर पर 39 मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे नंबर पर है जबकि 37 जीत के साथ न्यूजीलैंड चौथे तो वहीं 35 जीत के साथ इंग्लैंड की टीम पांचवें स्थान पर है।

T20I में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

भारत- 51 मैच
पाकिस्तान- 50 मैच
ऑस्ट्रे्लिया- 39 मैच
न्यूजीलैंड- 37 मैच
इंग्लैेंड- 35 मैच

टी20आई में सबसे ज्यादा जीत भारत के नाम

टी20आई मैचों की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम भारत है। भारत ने अब तक 232 मैचों में से 152 मैच जीते हैं जबकि दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है जिसने अब तक 245 में से 142 मैचों में जीत दर्ज की है। भारत की टीम टी20आई मैचों में 150 या उससे ज्यादा मैच जीतने वाली फिलहाल दुनिया की पहली टीम है तो वहीं टी20आई में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले देशों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड हैं जिसने 220 मैचों में से 111 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस लिस्ट में 105 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया चौथे जबकि 104 जीत के साथ साउथ अफ्रीका 5वें स्थान पर है।