टीम इंडिया ने सोमवार तड़के (भारतीय समयानुसार) सवेरे इतिहास रच दिया। उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैच की सीरीज का पहला टेस्ट 318 रन से जीत लिया। यह रनों के लिहाज से विदेश में उसकी सबसे बड़ी जीत है। एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। भारत की पहली पारी 297 रन पर ऑलआउट हुई। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 222 रन बनाए। टीम इंडिया ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 343 रन बनाकर घोषित की। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 419 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वह 100 रन ही बना पाई। इस तरह टीम इंडिया ने मैच के चौथे दिन ही जीत हासिल कर ली।

भारत की इस जीत में अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई। रहाणे ने पहली पारी में 81 और दूसरी पारी में 102 रन बनाए। हनुमा ने पहली पारी में 32 और दूसरी में 93 रन बनाए। इशांत ने पहली पारी में 43 रन देकर 5 और दूसरी में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह पहली पारी में तो सिर्फ एक विकेट ही ले पाए थे, लेकिन दूसरे में उन्होंने कहर बरपाया और महज 7 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट करियर में चौथी पारी में पारी में 5 विकेट हासिल किए।

इस मैच में रहाणे के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने दूसरी पारी में पहले कप्तान विराट कोहली और फिर हनुमा के साथ शतकीय साझेदारी की। उन्होंने अपना 10वां टेस्ट शतक भी पूरा किया। रहाणे का टेस्ट मैच में यह शतक 2 साल बाद आया है। इससे पहले उन्होंने 3 अगस्त 2017 को कोलंबो के सिंघलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 132 रन की पारी खेली थी। उनकी इस शानदार पारियों के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

यह मैच विराट कोहली के लिए भी खास रहा। कोहली ने अब तक 47 टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की है। इसमें उसकी यह 27वीं जीत है। इस जीत के साथ ही विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी के साथ संयुक्त रूप से भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 60 में से 27 टेस्ट जीते थे।

कप्तानकुल टेस्टकुल जीत
विराट कोहली4727
एमएस धोनी6027
सौरव गांगुली4921
मो. अजहरुद्दीन4714

विराट कोहली विदेशी मैदान पर जीत हासिल करने के मामले में भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया विदेश में अब तक 12 टेस्ट जीत चुकी है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम था। गांगुली की अगुआई में टीम इंडिया ने विदेश में 11 टेस्ट जीते थे।

कप्तानविदेश में टेस्टजीत
विराट कोहली2612
सौरव गांगुली2811
एमएस धोनी306
राहुल द्रविड़175

रनों के अंतर से भारत की चौथी सबसे बड़ी जीत

अंतरबनामवेन्यूसाल
337दक्षिण अफ्रीकादिल्ली2015/16
321न्यूजीलैंडइंदौर2016/17
320ऑस्ट्रेलियामोहाली2008/09
318वेस्टइंडीजएंटिगा2019
304श्रीलंकागॉल2017

 

[bc_video video_id=”6075159425001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का सबसे कम स्कोर

रनवेन्यूसाल
100नॉर्थ साउंड, एंटिगा2019
103किंग्सटन2006
108ग्रोस आइलेट2016
127दिल्ली1997/98
127हैदराबाद2018/19