बुची बाबू टूर्नामेंट 2025 के तीसरे राउंड में मंगलवार को (26 अगस्त) को हरियाणा के खिलाफ सरफराज खान ने शतक ठोक के मुंबई को परेशानी से निकाला। सरफराज जब क्रीज पर आए तब मुंबई ने 3 विकेट गंवा दिए थे। सरफराज का यह इस साल बुची बाबू टूर्नामेंट में दूसरा शतक है। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में नहीं चुने गए सरफराज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सरफराज ने 112 गेंद पर 111 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए।

सरफराज खान ने लगातार रन बनाकर करुण नायर और साई सुदर्शन के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। भारत के इंग्लैंड दौरे पर दोनों कुछ खास नहीं कर पाए थे। मुंबई का यह बल्लेबाज दलीप ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन करता है तो मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर उनको शायद ही नजरअंदाज कर पाएं। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की अगली टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है।

Duleep Trophy: श्रेयस अय्यर,सरफराज, ऋतुराज; भारतीय टीम में जगह बनाने पर होंगी इन 6 बल्लेबाजों की निगाहें

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेंच पर बैठे रह गए सरफराज

सरफराज खान ने 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने 37.10 के औसत से 371 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में बेंच पर बैठे रह गए थे।

बुची बाबू टूर्नामेंट: पृथ्वी शॉ की जगह खेलने वाले खिलाड़ी ने ठोका शतक, महाराष्ट्र को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम से बाहर

इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर की वापसी हुई और साई सुदर्शन को मौका मिला। ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद भी सरफराज खान टीम से बाहर हो गए। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के लिए बेहतरीन पारी खेली थी। पहले मैच में खेले सरफराज ने पहली पारी में 92 रन बनाए थे।