वेंकट कृष्णा बी। भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण द्विपक्षीय हालात का असर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर साफ दिखने लगा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से अनुरोध किया है कि अगले महीने होने वाले T20 वर्ल्ड कप में उसके सभी मैच भारत से हटाकर सह-मेजबान श्रीलंका में कराए जाएं।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस मांग के पीछे टीम की ‘सुरक्षा चिंताओं’ का हवाला दिया है। द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, BCB के इस अनुरोध के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने चेयरमैन जय शाह के नेतृत्व में टूर्नामेंट के लिए नया शेड्यूल तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कोलकाता-मुंबई में थे बांग्लादेश के मैच

मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक, बांग्लादेश को ग्रुप C के तीन मुकाबले कोलकाता में खेलने थे। इसमें सात फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग मैच, नौ फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मैच शामिल थे। उसका ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ था।

आईपीएल विवाद के बाद बढ़ा मामला

BCB (बीसीबी) का यह कदम ऐसे समय पर आया है, जब एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अगले IPL (आईपीएल) सत्र के लिए टीम से बाहर करने को कहा था। BCCI (बीसीसीआई) ने इसके पीछे ‘हालिया घटनाक्रम’ का हवाला दिया था, जिसे बांग्लादेश में चल रहे घरेलू हालात से जोड़कर देखा जा रहा है।

बांग्लादेश सरकार की प्रतिक्रिया

आईपीएल से जुड़े इस फैसले के बाद बांग्लादेश सरकार की प्रतिक्रिया सामने आई। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार में युवा और खेल मामलों के सलाहकार आसिफ नजरुल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हम बांग्लादेश के क्रिकेट, क्रिकेटरों और देश का कोई भी अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुलामी के दिन अब खत्म हो गए हैं।’

श्रीलंका में मैच कराने का निर्देश

आसिफ नजरुल ने फेसबुक पोस्ट में यह भी लिखा, ‘बोर्ड को यह साफ करना चाहिए कि अगर कोई बांग्लादेशी क्रिकेटर कॉन्ट्रैक्ट होने के बावजूद भारत में नहीं खेल पाता है तो पूरी बांग्लादेशी क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में जाने में सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती। मैंने बोर्ड (BCB) को यह भी निर्देश दिया है कि वह अपने मैच श्रीलंका में करवाने का अनुरोध करे।’

रूट का दमदार शतक, ब्रूक का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टेस्ट में मजबूत स्थिति में इंग्लैंड

सरकारी प्रतिक्रिया के बाद बीसीबी ने 24 घंटे के भीतर दो ‘आपात बैठकें’ कीं, जिनमें रविवार दोपहर एक वर्चुअल बैठक भी शामिल थी। इसके बाद बीसीबी ने भारत नहीं जाने का फैसला किया। बीसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया, बोर्ड ने पिछले 24 घंटों के घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए स्थिति की विस्तार से समीक्षा की और भारत में होने वाले मैचों में राष्ट्रीय टीम की भागीदारी से जुड़ी सभी परिस्थितियों पर गहरी चिंता जाहिर की।’

भारत नहीं जाएगी बांग्लादेशी टीम: BCB

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बयान में यह भी कहा गया, ‘मौजूदा स्थिति का पूरी तरह से आकलन करने और भारत में बांग्लादेश की टीम की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं और बांग्लादेश सरकार की सलाह पर विचार करने के बाद, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फैसला किया कि मौजूदा हालात में बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाएगी।’

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन: तेंदुलकर से बस इतना रन पीछे रूट, सिडनी में हासिल कर सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बताया कि उसने आईसीसी से औपचारिक रूप से अनुरोध किया है कि उसकी टीम के सभी मुकाबले भारत के बाहर किसी अन्य स्थान पर कराए जाएं। आसिफ नजरुल ने बाद में एक अन्य पोस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के फैसले का स्वागत किया। हर टेस्ट सीरीज से पहले 15 दिन का कैंप, शुभमन गिल का BCCI को सुझाव