India a vs South Africa 3rd ODI: साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला भी भारत को 4 रन से हरा दिया। केपटाउन वनडे हारकर इस सीरीज में मेजबान टीम ने भारत का क्लीन स्वीप कर दिया है।
भारत के लिए विराट कोहली ने 65, शिखर धवन ने 61 और दीपक चाहर ने 54 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी और एंडिले फेहलुक्वायो ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। ड्वेन प्रेटोरियस को भी 2 सफलताएं मिलीं।
पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 287 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। आज भारतीय टीम में शामिल किए गए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर को 2-2 सफलताएं मिलीं। मेजबान टीम के लिए क्विंटन डी कॉक ने 124 और रासी वान दर डूसेन ने 52 रनों की पारियां खेलीं।
तीसरे वनडे के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक-दो नहीं, बल्कि 4 बदलाव किए थे। वेंकटेश अय्यर और रविचंद्रन अश्विन भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी थी।
साल 2022 में अभी तक टीम इंडिया को 2 टेस्ट और 3 वनडे समेत लगातार 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। तीन वनडे मैच से पहले आखिरी के दो टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
India in South Africa, 3 ODI Series, 2021/22
South Africa
287 (49.5)
India
283 (49.2)
Match Ended ( Day – 3rd ODI )
South Africa beat India by 4 runs
साउथ अफ्रीका ने 25 ओवर में 3 विकेट पर 139 रन बनाए। क्विंटन डीकॉक ने 87 गेंद में 81 रन बना लिए हैं। उन्होंने 59 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने रॉसी वैन डेर डूसेन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 70 से ज्यादा रन की साझेदारी कर ली है।
क्विंटन डीकॉक ने 59 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनका यह लगातार दूसरा वनडे पचासा है। उन्होंने 18वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। 22 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 120 रन है।
साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। दीपक चाहर ने एडेन मार्कराम को पवेलियन भेजा। मार्कराम 14 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। चाहर ने उन्हें स्थानापन्न खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच डीप स्क्वायर लेग पर कैच कराया।
12 ओवर का खेल हो चुका है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 69 रन है। एडेन मार्कराम और क्विंटन डीकॉक ने आखिरी 33 गेंद में 35 रन जोड़े हैं। डीकॉक 41 और मार्कराम 15 रन पर हैं।
दीपक चाहर के ओवर में भारत को दूसरी सफलता मिली। हालांकि, इस बार केएल राहुल के थ्रो ने यह कमाल किया। सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर टेम्बा बावुमा राहुल के सीधे थ्रो पर रन आउट हुए। उन्होंने 12 गेंद में 8 रन बनाए।
तीसरे ओवर की पहली गेंद पर साउथ अफ्रीका को पहला झटका लगा। दीपक चाहर ने जानेमैन मलान को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। मलान 6 गेंद में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे।
साउथ अफ्रीका की ओर से जानेमैन मलान और क्विंटन डीकॉक ने पारी की शुरुआत की। स्ट्राइक डीकॉक ने ली। दीपक चाहर पहला ओवर लेकर आए।
तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
केपटाउन में फरवरी 2020 के बाद यानी तकरीबन 2 साल लंबे अंतराल के बाद कोई एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में पिच किस तरह का व्यवहार करेगी इस बारे में साफ तौर पर कुछ कह पाना संभव नहीं है। केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मददगार होती है।
टेम्बा बावुमा (कप्तान), जुबैर हमजा, डेविड मिलर, जानेमैन मलान, एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसेन, वेन पर्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, क्विंटन डीकॉक, मार्को यॉनसन, काइल वेरिन, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, सिसांडा मागला, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
रविचंद्रन अश्विन की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है। तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार का बाहर होना तय माना जा रहा है। उनकी जगह मोहम्मद सिराज की वापसी हो सकती है। जसप्रीत बुमराह उनका साथ निभाने के लिए तैयार हैं।
तीसरे वनडे में भारत अपने मिडिल ऑर्डर में कुछ बड़े बदलाव कर सकता है। श्रेयस अय्यर की जगह सूर्युकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है। पहले वनडे में श्रेयस अय्यर बल्ले से कोई भी बड़ा कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ऋषभ पंत ने दूसरे वनडे में 85 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वेंकटेश अय्यर से फिर काफी उम्मीदें होंगी। उम्मीद होगी कि वह इस मैच में थोड़ी अच्छी गेंदबाजी भी करें।
सीरीज के पहले मैच में कमाल का प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन का इस मैच में भी कप्तान केएल राहुल के साथ ओपनिंग करना लगभग तय है। धवन ने पहले वनडे में भारत की ओर से सर्वाधिक 79 रन बनाए थे। हालांकि, वह दूसरे मैच में इतने कारगर साबित नहीं हुए। कप्तान केएल राहुल ने दूसरे मैच में हाफ सेंचुरी लगाते हुए वापसी की। इसके अलावा तीन नंबर पर खुद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना तय है। पहले मैच में विराट 51 रन बनाकर आउट हो गए थे। दूसरे वनडे में वह खाता भी नहीं खोल पाए। उनसे इस मैच में फिर उम्मीद होगी की वह अपना 71वां शतक जरूर ठोके।