T20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 में तिलक वर्मा की कप्तानी में इंडिया ए अपने पहले लीग मैच में पाकिस्तान ए के खिलाफ मैदान पर उतरी। दोनों टीमों के बीच ये मैच अल अमरात के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) पर खेला गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाए।

IND vs NZ 1st Day 5 LIVE Score: Watch Here

पाकिस्तान को जीत के लिए 184 का टारगेट मिला, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन ही बना पाई और मैच 7 रन से गंवा दिया। भारत ने जीत के साथ सीरीज का आगाज किया। इस जीत के साथ भारत ने 2 अंक भी अर्जित किए।

भारत की पारी, तिलक वर्मा ने बनाए 44 रन

भारत का पहला विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में गिरा जिन्होंने 35 रन की पारी खेली तो वहीं प्रभिसिमरन सिंह ने 19 गेंदों पर 36 रन बनाए। नेहल वढेरा ने 25 रन जबकि आयुष बदोनी ने 2 रन की पारी खेली। कप्तान तिलक वर्मा ने 35 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली और आउट हुए। रमनदीप सिंह ने 17 रन की पारी खेली जबकि अंशुल कंबोज डक पर आउट हो गए। पाकिस्तान की तरफ से सुफियान मुकीम ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

पाकिस्तान की पारी, अंशुल को मिले 3 विकेट

पाकिस्तान की तरफ से कप्तान मो. हारिस ने 6 रन बनाए जबकि ओमैर यूसुफ ने रन बनाए। इन दोनों को अंशुल कंबोज ने आउट किया। याशिर खान ने 22 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली जबकि कासिम अकरम ने 27 रन बनाए। हैदर अली ने 9 रन जबकि अराफात ने 41 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से अंशुल कंबोज ने 3 जबकि रसिक सलाम और निशांत सिंधू ने 2-2 विकेट लिए।

भारत की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, अंशुल कंबोज, तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष बदोनी, नेहल वढेरा, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रसिख दार सलाम, वैभव अरोड़ा।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर/कप्तान), हैदर अली, यासिर खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, अब्दुल समद, अराफात मिन्हास, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, जमान खान, सुफियान मुकीन।

भारत की टीम

तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, ऋतिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर।

पाकिस्तान की टीम

मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हैदर अली, माज सदाकत, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, रोहेल नजीर, शाहनवाज दहानी, सुफियान मोकीम, यासिर खान और जमान खान।

Live Updates
22:36 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: भारत ने पाकिस्तान को हराया

भारत ने इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच में तिलक वर्मा की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम को करीबी मुकाबले में 7 रन से हरा दिया। भारत की तरफ से अंशुल कंबोज ने 3 जबकि रसिक सलाम और निशांत सिंधू ने 2-2 विकेट लिए।

22:30 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: पाकिस्तान का 7वां विकेट गिरा

पाकिस्तान की टीम को 7वां झटका 20वें ओवर की पहली गेंद पर अंशुल कंबोज ने दिया। उन्होंने समद को 25 रन पर आउट कर दिया। जीत के लिए अब इस टीम को 4 गेंदों पर 16 रन बनाने हैं।

22:29 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: जीत के लिए पाकिस्तान को 6 गेंदों पर चाहिए 17 रन

पाकिस्तान की टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 6 गेंदों पर 17 रन की जरूरत है। मैच बेहद रोमांचक हो गया है।

22:22 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: पाकिस्तान को 12 गैंदों पर 24 रन की जरूरत

पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंदों पर 24 रन बनाने हैं। 19वां ओवर दोनों टीमों के लिए अहम साबित होगा। इससे पता लग जाएगा कि जीत का सेहरा किस टीम से सिर सजेगा। भारत की तरफ से 19वां ओवर रासिक सलाम फेकेंगे जिन्होंने अब तक 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान की टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बना लिए हैं।

22:15 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: पाकिस्तान को जीत के लिए 18 गेंदों पर 32 रन की जरूरत

पाकिस्तान को जीत के लिए 18 गेंदों पर 32 रन की जरूरत है। इस टीम ने 17 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान का छठा विकेट अराफात के रूप में गिरा जिन्होंने 29 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली। उन्हें रासिक सलाम ने आउट किया।

22:07 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: पाकिस्तान को जीत के लिए 24 गेंदों पर चाहिए 42 रन

अब्दुल समद ने 16वें ओवर में वैभव अरोड़ा की गेंद पर एक छक्का और 2 चौके लगाकर मैच को बदल दिया। इस ओवर में पाकिस्तान की टीम ने 16 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 42 रन की जरूरत है। भारत को विकेट चाहिए नहीं तो मैच में कुछ भी हो सकता है। 16 ओवर में 5 विकेट पर 142 रन बन चुके हैं।

22:02 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: पाकिस्तान का 5वां विकेट गिरा

पाकिस्तान की टीम का 5वां विकेट हैदर अली के रूप में गिर गया। उन्होंने 9 रन बनाए और रसिख सलाम का शिकार बने। पाकिस्तान की टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 126 रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए अब 30 गेंदों पर 58 रन बनाने हैं। अब्दुल समद बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए हैं। मैच में कांटे की टक्कर चल रही है। किसे जीत मिलेगी ये कह पाना इस वक्त मुश्किल है। वैसे भारत ने अगर एक-दो विकेट ले लिए तो पाकिस्तान की टीम दवाब में आ जाएगी।

21:57 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: रोमांचक मोड़ पर मैच

पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 36 गेंदों पर 63 रन की जरूरत है। इस टीम ने 14 ओवर में 4 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। अराफात तेज गति से रन बना रहे हैं और भारतीय टीम को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने 20 गेंदों पर 35 रन बना लिए हैं। भारत को विकेट निकालने की जरूरत है।

21:48 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: पाकिस्तान को जीत के लिए 48 गेंदों पर 86 रन की जरूरत

पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 48 गेंदों पर 86 रन की जरूरत है। इस टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं। निशांद सिंधू ने 2 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। क्रीज पर अभी हैदर अली और अराफात मिन्हास मौजूद हैं।

21:37 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: भारत को मिली चौथी सफलता

भारत को चौथी सफलता भी निशांत सिंधू ने दिलाई और उन्होंने 9वें ओवर की 5वीं गेंद पर कासिम अकरम को 27 रन पर कैच आउट करवा दिया। पाकिस्तान की टीम ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 78 रन बना लिए हैं। निशांत का ये दूसरा विकेट रहा। इस टीम को जीत के लिए 60 गेंदों पर 101 रन बनाने हैं।

21:31 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा

भारत को इस मैच में तीसरी सफलता निशांत सिंधू ने याशिर खान को आउट करके दिलाई। याशिर खान भारत के लिए खतरनाक साबित हो रहे थे और उन्होंने 22 गेंदों पर 3 छक्के और एक चौके की मदद से 33 रन की पारी खेली। पाकिस्तान का तीसरा विकेट 75 रन के स्कोर पर गिरा।

21:29 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: पाकिस्तान को जीत के लिए 72 गेंदों पर 109 रन की जरूरत

पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 72 गेंदों पर 109 रन की जरूरत है। इस टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं। भारत को विकेट की तलाश है।

21:24 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: 6 ओवर में बने 57 रन

पाकिस्तान की टीम ने 6 ओवर में 57 रन बना लिए हैं जबकि इस टीम के 2 विकेट गिर चुके हैं। यासिर खान 24 जबकि अकरम 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। ये जोड़ी भारत के नुकसान पहुंचा सकती है। भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ने की कोशिश में हैं।

21:12 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा

पाकिस्तान की टीम को दूसरा झटका अंशुल कंबोज ने ही दिया और उन्होंने यूसुफ को 2 रन पर बोल्ड कर दिया। इस टीम ने 4 ओवर में 2 विकेट पर 32 रन बना लिए हैं। जीत के लिए पाकिस्तान को अभी 90 गेंदों पर 146 रन बनाने हैं।

20:57 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: भारत को मिली पहली सफलता

भारतीय टीम को पहली सफलता अंशुल कंबोज ने दिलाई। उन्होंने ओपनर बल्लेबाज व कप्तान मोहम्मद हारिस को 6 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। पाकिस्तान की टीम ने एक ओवर में एक विकेट पर 7 रन बना लिए हैं।

20:40 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: भारत ने बनाए 183 रन

भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 184 रन का लक्ष्य मिला है। भारत ने आखिरी ओवर में 2 विकेट गंवाए जिसमें अंशुल कंबोज डक पर तो वहीं रमनदीप सिंह 17 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की तरफ से सूफियान मुकीम ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

20:34 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: भारत का छठा विकेट गिरा

भारत का छठा विकेट निशांत सिद्धू के रूप में गिरा जिन्होंने 6 रन की पारी खेली। भारत ने पहली पारी में 19 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बना लिए हैं। निशांत इस मैच में रन आउट हुए।

20:30 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: तिलक वर्मा आउट हुए

तिलक वर्मा ने अच्छी पारी खेली, लेकिन 44 के स्कोर पर आउट हो गए। भारत ने 5वां विकेट गंवा दिया। उन्होंने 35 गेंदों पर 44 रन बनाए। भारत ने 163 रन पर 5वां विकेट गंवाया। निशांत सिद्धू क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

20:10 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: भारत ने गंवाया चौथा विकेट

भारत ने अपना चौथा विकेट आयुष बदोनी के रूप में गंवा दिया जिन्होंने 2 रन की पारी खेली। अब रमनदीप सिंह क्रीज पर आए हैं और कप्तान तिलक वर्मा अभी 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। अच्छी शुरुआत के बाद भारत ने अपने 3 विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए हैं। 15 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं।

20:05 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: भारत का तीसरा विकेट गिरा

भारत का तीसरा विकेट नेहल वढेरा के रूप में गिरा जिन्होंने 22 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली। अब पांचवें नंबर पर खेलने के लिए आयुष बदोनी आए हैं। वो अब कप्तान तिलक वर्मा का साथ निभाएंगे। भारत ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं।

20:00 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: भारत के 100 रन पूरे

भारत ने 12 ओवर में 104 रन बना लिए हैं और उसके दो विकेट गिर चुके हैं। कप्तान तिलक वर्मा 11 रन जबकि नेहल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। दो विकेट गिर जाने के बाद भारत की रन गति में कुछ फर्क आ गया, लेकिन अब तिलक और नेहल की कोशिश तेज गति से रन बनाने की है। पाकिस्तानी गेंदबाज संभलकर गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं।

19:50 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: 10 ओवर में बने 90 रन

पाकिस्तान के खिलाफ पहले खेलते हुए भारत ने पहले 2 ओवर में 2 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी कप्तान तिलक वर्मा के साथ नेहल वढेरा मौजूद हैं। नेहल 10 रन जबकि तिलक 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

19:41 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: भारत का दूसरा विकेट गिरा

भारत का दूसरा विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में गिरा जिन्होंने 19 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 36 रन बनाए। भारत ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 77 रन बना लिए हैं। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर नेहल वढेरा आए हैं।

19:34 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: अभिषेक शर्मा आउट हुए

अभिषेक ने 22 गेंदों पर 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 35 रन की पारी खेली और आउट हुए। भारत ने पहला विकेट गंवा दिया। अब बैटिंग के लिए तिलक वर्मा मैदान पर आए हैं। भारत ने 7 ओवर में एक विकेट पर 73 रन बना लिए हैं।

19:32 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: पहले 6 ओवर में बने 68 रन

भारत ने पहले 6 ओवर में 68 रन बना लिए हैं जबकि उसका कोई विकेट नहीं गिरा है। अभिषेक शर्मा क्रीज पर 35 रन जबकि प्रभसिमन सिंह 33 रन बनाकर मौजूद हैं। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 36 गेंदों पर 68 रन की साझेदारी हो चुकी है।

19:17 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: अभिषेक-प्रभसिमरन की जोरदार बल्लेबाजी

अभिषेक और प्रभसिमरन की जोरदार बल्लेबाजी जारी है। भारत ने 4 ओवर में बिना किसी विकेट के 31 रन बना लिए हैं। दोनों की कोशिश है कि शुरुआत से ही पाकिस्तान के गेंदबाजों को दवाब में रखा जाए और अब तक दोनों इसमें सफल रहे हैं।

19:09 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: भारत ने 2 ओवर में बनाए 18 रन

भारत की टीम ने 2 ओवर में 18 रन बना लिए हैं और कोई विकेट नहीं गिरा है। अभिषेक और प्रभसिमरन सिंह तेज गति से रन जुटा रहे हैं। दूसरे ओवर में प्रभसिमरन सिंह ने एक छक्का और एक चौका लगाया, वहीं पहले ओवर में अभिषेक ने दो बेहतरीन चौके लगाए थे।

19:05 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर/कप्तान), हैदर अली, यासिर खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, अब्दुल समद, अराफात मिन्हास, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, जमान खान, सुफियान मुकीन।

19:03 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है और पारी की शुरुआत करने के लिए अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह क्रीज पर आ चुके हैं। पाकिस्तान की तरफ से पहला ओवर मोहम्मद इमरान फेंक रहे हैं।

18:52 (IST) 19 Oct 2024
Ind-A vs Pak-A Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, अंशुल कंबोज, तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष बदोनी, नेहल वढेरा, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रसिख दार सलाम, वैभव अरोड़ा।