India A vs Pakistan A Live Streaming, Emerging Asia Cup 2023 Final इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला रविवार (23 जुलाई) को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 10 साल बाद यह मौका आया है जब भारत-पाकिस्तान की टीमें फाइनल में खेलेंगी। इससे पहले 2013 में ऐसा हुआ था तो उस वक्त सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीत लिया था।

लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था

भारतीय टीम सेमीफाइनल में बांग्लादेश को मात देकर फाइनल में पहुंची है तो वहीं पाकिस्तान ने श्रीलंका को सेमीफाइनल में हराया है। फाइनल से पहले टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार है, क्योंकि ग्रुप स्टेज के मैच में 19 जुलाई को भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था।

पढ़ें इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच एमर्जिंग एशिया कप 2023 से जुड़े अपडेट्स

पाकिस्तान की टीम में हैं अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाली प्लेयर

फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान को हल्के में लेना भारत के लिए बहुत महंगा साबित हो सकता है, क्योंकि पाकिस्तान की टीम में मोहम्मद वसीम, मोहम्मद हैरिस, साहिबजादा फरहान और अरशद इकबाल जैसे खिलाड़ी हैं जिनके पास अंतरराष्ट्रीय मैचों का अच्छा खासा अनुभव है। वहीं अमाद बट और उमर युसूफ जैसे खिलाड़ी पीएसएल में अपना जलवा दिखा चुके हैं।

कब और कहां खेला जाएगा मैच?

इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल भारत-पाकिस्तान के बीच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार (23 जुलाई) को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

इमर्जिंग एशिया कप फाइनल की कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत में इस मैच का लाइव टेलिकास्ट ओटीटी और टीवी दोनों प्लेटफॉर्म पर होगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मैच का प्रसारण Fancode की वेबसाइट और उसके मोबाइल ऐप दोनों पर होगा। वहीं टीवी पर इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।

इमर्जिंग एशिया कप में भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड

इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 4 जीते हैं तो वहीं पाकिस्तान सिर्फ एक ही मैच जीत पाया है।