ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट में इंडिया ए के लिए मुकेश कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 3 विकेट लिए। नितीश रेड्डी ने 1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन 195 रन पर आउट हो गई। उसके पास 88 रन की बढ़त है। इंडिया ए पहली पारी में 107 रन पर आउट हो गई थी।
ऑस्ट्रेलिया ए की बल्लेबाजी की बात करें तो पहले विकेट बगैर खाता खुले गिर गया था। सैम कोंस्टस बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद कैमरून बेनक्रॉफ्ट भी बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। ओपनर मार्क्स हैरिस ने 17 रन बनाए। कप्तान नाथन मैकस्वीनी 39, ब्यू वेबस्टर 33 और कूपर कोनोली ने 37 रन बनाए।
मुकेश कुमार ने 46 रन देकर 6 विकेट लिए
जोश फिलिप ने 4, फर्गस ओ नील 13, टॉड मर्फी ने 33, ब्रेंडन डोगेट ने 8 रन बनाए। जॉर्डन बकिंघम 4 रन बनाकर नाबाद रहे। ऋतुराज गायकवाड़ ने 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। मुकेश कुमार ने 46 रन देकर 6 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 59 रन देकर 3 और नितीश रेड्डी ने 14 रन देकर 1 विकेट लिए। नवदीप सैनी और मानव सुथार को विकेट नहीं मिला।
IND A vs AUS A: इंडिया ए 107 पर सिमटी; ऋतुराज पहली गेंद पर आउट, ईश्वरन, इशान और नितीश भी नहीं चले
इंडिया ए की टीम 107 रन पर आउट
इससे पहले गुरुवार (31 अक्टूबर) को इंडिया ए की टीम 107 रन पर आउट हो गई। केवल 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए थे। देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। नवदीप सैनी ने 23 रन ठोके और इंडिया ए का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुने गए अभिमन्यु ईश्वरन 7 और नितीश रेड्डी बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।