राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए मंगलवार (4 नवंबर) को भारतीय टीम का ऐलान अजीत अगरकर की अगुआई वाली सीनियर चयन समिति ने कर दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में संजू सैमसन की जगह खेलने वाले जितेश शर्मा को कमान सौंपी गई है। इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में चुना गया है। रमनदीप सिंह भी चुने गए हैं। हालांकि, आयुष म्हात्रे को नजरअंदाज किया गया है।

आशुतोष शर्मा को भी मौका

इंडिया ए के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को चुना गया है। इनमें प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा और नमन धीर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। आशुतोष शर्मा को भी मौका मिला है। वैकअप विकेटकीपर के तौर इशान पोरेल टीम में हैं। यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य और युद्धवीर सिंह चरक तेज गेंदबाजी के विकल्प हैं। स्टैंड बाय में 5 खिलाड़ियों को चुना गया है, जिसमें समीर रिजवी और शेख रशीद जैसे युवा खिलाड़ी हैं।

राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत ए की टीम

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान) (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा।

स्टैंड-बाय खिलाड़ी

गुरनूर सिंह बरार, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिजवी, शेख रशीद।

भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत 16 नवंबर को होगी

राइजिंग स्टार्स एशिया कप 14 से 23 नवंबर 2025 तक दोहा के वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इंडिया ए को ओमान, यूएई और पाकिस्तान ए के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। यानी एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। यह मैच रविवार 16 नवंबर को खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 14 नवंबर को करेगा।

राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भारत का शेड्यूल

दिनतारीखप्रतिद्वंद्वी
शुक्रवार14 नवंबर ​संयुक्त अरब अमीरात
रविवार16 नवंबर ​पाकिस्तान ए
मंगलवार18 नवंबर ​ओमान