साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए की टीम का ऐलान मंगलवार (21 अक्टूबर) को हो गया। चोट से उबर रहे ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया। साई सुदर्शन को उपकप्तान बनाया गया है। अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे को भी चुना गया है। दूसरे मैच में केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और ध्रुव जुरेल समेत भारतीय टेस्ट टीम के ज्यादातर नियमित सदस्य खेलते दिखेंगे।

बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में दोनों मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में आयुष म्हात्रे के अलावा हर्ष दुबे, तनुष कोटियान, अंशुल कम्बोज, यश ठाकुर और सारांश जैन जैसे खिलाड़ी खेलते दिखेंगे। दूसरे मैच में अभिमन्यु ईश्वरन और ऋतुराज गायकवाड़ को भी चुना गया है। खलील अहमद भी टीम में हैं। पहला मैच 30 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच 6 नवंबर से 9 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

भारतीय बल्लेबाजों का एडिलेड में प्रदर्शन: कोहली के नाम 2 शतक, रोहित फेल; इस धुरंधर का है 131 का औसत

पंत की चोट से वापसी

ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट में क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में चोट लग गई थी। उनका पैर टूट गया था। इसके कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते नहीं दिखे थे। उनकी वापसी से भारतीय टीम से एन जगदीसन की छुट्टी तय है। हैरानी की बात यह है कि सरफराज खान का दोनों टीमों मे नाम नहीं है।

पहले चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए टीम

ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कम्बोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी, सारांश जैन।

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए टीम

ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियान, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बरार, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।

क्र. सं.दिनांक (से)दिनांक (तक)समयमैचजगह
1गुरुवार30-अक्टूबर-25रविवार02-नवंबर-25सुबह 9:30 बजेमल्टी डेबीसीसीआई सीओई
2गुरुवार06-नवंबर-25रविवार09-नवंबर-25सुबह 9:30 बजेमल्टी डेबीसीसीआई सीओई