ऋतुराज गायकवाड़ को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैके और मेलबर्न में होने वाले दो प्रथम श्रेणी मैचों में इंडिया ए की कमान सौंपी गई है। इसके बाद पर्थ में भारत की सीनियर पुरुष टीम के खिलाफ तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच खेला जाएगा। अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान किया। इस टीम में इशान किशन को भी मौका मिला है।

गायकवाड़ ने पिछले महीने दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी की कप्तानी की थी, जिसमें उनकी टीम चार टीमों की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी। मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने दो मैचों में 231 रन बनाए हैं। इसमें मुंबई के खिलाफ 145 रन शामिल हैं। दूसरी ओर, ईश्वरन ने दलीप ट्रॉफी में तीसरे स्थान पर रहने वाली इंडिया बी का नेतृत्व किया और टूर्नामेंट में दो शतक भी लगाए।

साई सुदर्शन बैकअप ओपनर के विकल्प

गायकवाड़ और ईश्वरन दोनों के साथ साई सुदर्शन बैकअप ओपनर के विकल्प हैं। रणजी ट्रॉफी के 2023-24 सीजन और 2024 दलीप ट्रॉफी के शीर्ष रन बनाने वाले आंध्र के रिकी भुई को तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत को चुना गया है, जिन्होंने पिछले अभियान में 767 रन बनाए थे। देवदत्त पडिक्कल एक और मध्यक्रम के विकल्प हैं।

Sarfaraz Khan: सरफराज के कमर की तारीफ करते हुए गावस्कर ने यो-यो टेस्ट खत्म करने की कर दी मांग

इशान किशन के अलावा अभिषेक पोरेल विकेटकीपर

इशान किशन के अलावा अभिषेक पोरेल विकेटकीपर हैं। इशान बीते एक साल से भारतीय टीम से बाहर हैं। वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी गंवा चुके हैं। ऐसे में यह उनके लिए बहुत बड़ा मौका है। मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल और नवदीप सैनी तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। हाल ही में ग्वालियर में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले नितीश कुमार रेड्डी को भी टीम में शामिल किया गया है। दलीप ट्रॉफी में प्रभावित करने वाले मुंबई के तनुश कोटियन को भी टीम में जगह मिली है।

इंडिया ए स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, इशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान।

मैचदिन (से)दिन (तक)समय (स्थानीय)मैैचवेन्यू
131 अक्टूबर ’243 नवम्बर ’2410:00:00 बजेप्रथम श्रेणीजीबीआरए, मैके
27 नवम्बर ’2410 नवम्बर ’24सुबह 10:30:00 बजेप्रथम श्रेणीएमसीजी, मेलबर्न
315 नवंबर ’2417 नवंबर ’2410.20 पूर्वाह्नमैच सिमुलेशनवाका, पर्थ