भारत की एशिया कप राइजिंग स्टार्स टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल थे, जिनके पास सीनियर भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति को प्रभावित करने का मौका था, लेकिन उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों में प्रियांश आर्या, रमनदीप सिंह, गुरजपनीत सिंह और आशुतोष शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। रमनदीप तो भारतीय टी20 टीम का हिस्सा भी रहे हैं।
एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो वैभव सूर्यवंशी 239, जितेश शर्मा 125 रन और नमन धीर 106 रन को छोड़कर कोई बल्लेबाज 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। गेंदबाजी की बात करें तो गुजपनीत सिंह ने 7 विकेट लिए। इसके अलावा हर्ष दुबे ने 4 विकेट लिए। आइए जानते हैं 6 भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन बारे में, जिन्होंने अगरकर को प्रभावित करने का मौका गंवाया।
प्रियांश आर्या- दिल्ली का यह खिलाड़ी दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में छह छक्के लगाकर चर्चा में आए। उन्हें आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलने का मौका मिला। 24 साल के प्रियांश ने 179.24 के स्ट्राइक रेट और 27.84 के औसत से 475 रन बनाए। इसमें एक शतक और अर्धशतक शामिल हैं। एशिया कप राइजिंग स्टार्स में प्रियांश सिर्फ बांग्लादेश ए के खिलाफ 44 रनों की पारी खेल पाए। इसके अलावा ओमान, पाकिस्तान शाहीन और यूएई के खिलाफ 10-10 रन बनाकर आउट हुए।
नेहल वढेरा- आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए 145.84 के स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाने वाले नेहल वढेरा ने बांग्लादेश ए के खिलाफ नाबाद 32 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ओमान के खिलाफ 24 गेंदों पर 23 रन बनाए। पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ 8 और यूएई के खिलाफ 14 रन ही बना पाए।
अंडर-19 एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला
रमनदीप सिंह- रमनदीप सिंह को 2024 में साउख अफ्रीका दौरे पर टी20 में डेब्यू का मौका मिला था। उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्के से अपना खाता खोला था। एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में यूएई के खिलाफ 6 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ 11 और बांग्लागेश ए के खिलाफ 17 रन बनाकर आउट हुए। यूएई के खिलाफ 4 ओवर में 32 और बांग्लादेश के खिलाफ 2 ओवर में 29 रन देकर 1-1 विकेट लिए।
आशुतोष शर्मा- आईपीएल 2024 और 2025 में 28.07 के औसत और 163.75 के स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाने के लिए आशुतोष शर्मा को ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन उन्हें दो पारियों में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया। पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ वह 6 गेंद खेलकर खाता नहीं खोल पाए। बांग्लादेश ए के खिलाफ 6 गेंदों पर 13 रन ठोके। वह सुपर ओवर में बगैर खाता खोले आउट हो गए।
गुरजपनीत सिंह– बाएं हाथ का तेज गेंदबाज इंडिया ए के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज रहा, लेकिन उन्होंने 7 में से 5 विकेट यूएई और ओमान के खिलाफ लिए। 2 विकेट बांग्लादेश ए के खिलाफ लिए। पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ 3 ओवर में 28 रन लुटा दिए।
विजयकुमार वैशाख- विजयकुमार वैशाख को दो मैच ही खेलने को मिला, लेकिन बांग्लादेश ए खिलाफ उन्होंने 51 रन लुटा दिए। ओमान के खिलाफ भी उन्होंने 34 रन देकर 1 विकेट लिए।
