पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने स्वतंत्रता दिवस पर तीनों फॉर्मेट मिलाकर भारत की प्लेइंग 11 चुनी। कार्तिक ने इसमें उन खिलाड़ियों को शामिल किया जिनके साथ वह खेले हैं। उनकी टीम में 5 बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर, 2 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज को जगह मिली है। कार्तिक की टीम में एक से बढ़कर एक नाम हैं, लेकिन उन्होंने नियमित विकेटकीपर न चुनकर हैरान कर दिया।

क्रिकबज के इंडिपेंडेंस डे स्पेशल वीडियो में दिनेश कार्तिक ने अपनी प्लेइंग 11 चुनी। इसमें उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और वीवीएस लक्ष्मण तक को नहीं चुना। टीम में गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी का भी नाम नहीं है। कार्तिक ने बतौर ओपनर वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा को मौका दिया।

मिडिल ऑर्डर

दिनेश कार्तिक ने नंबर 3 पर पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ को जगह दी। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को नंबर-4 पर मौका दिया। टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 और नंबर-4 पर दोनों खिलाड़ियों का बेजोड़ रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने नंबर 5 पर विराट कोहली को मौका दिया। कार्तिक ने बतौर ऑलराउंडर नंबर 6 पर युवराज सिंह और नंबर 7 पर रविंद्र जडेजा को मौका दिया।

दिग्गज गेंदबाजों को चुना

दिनेश कार्तिक ने तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में दी।साथ ही भारत के सबसे सफल बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में से एक जहीर खान भी हैं। कार्तिक ने स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन और अनिल कुंबले को चुना। अश्विन और कुंबले दोनों ही भारत के सबसे सफल स्पिनर हैं, जिन्होंने दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया है। इसके अलावा, कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट में उनके महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार करते हुए हरभजन सिंह को 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना।

दिनेश कार्तिक की प्लेइंग 11

वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह और जहीर खान। 12वां खिलाड़ी: हरभजन सिंह।