भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ ओपनर शेफाली वर्मा ने मंगलवार (23 दिसंबर 2025) को श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 34 गेंद पर 69 रन ठोके जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था। शेफाली की इस पारी की बदौलत भारत ने 129 रन का लक्ष्य 11.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और इसी के साथ उन्होंने बड़ा कारनामा किया।

शेफाली वर्मा अब महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने एक ही झटके में स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा को पीछे छोड़ दिया। उनसे ऊपर इस लिस्ट में टॉप पर मिताली राज और दूसरे पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं।

भारतीय महिलाओं की टी20 में सबसे बड़ी जीत, हरमनप्रीत कौर ने की मेग लेनिंग की बराबरी

महिला T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच (भारत)

खिलाड़ी का नाममैचरनविकेटप्लेयर ऑफ द मैच
मिताली राज89236412
हरमनप्रीत कौर18436793211
शेफाली वर्मा922299108
स्मृति मंधाना15540217
दीप्ति शर्मा13011001487
जेमिमा रोड्रिग्स114247017

भारत सीरीज में 2-0 से आगे

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में 2-0 से आगे है। पांच मैचों की इस सीरीज के पहले दोनों मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं। विशाखापत्तनम में दोनों मुकाबले खेले गए। पहले मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी जहां जेमिमा रोड्रिग्स ने 69 रन की नाबाद पारी खेली थी। अब दूसरे टी20 में भारत को 7 विकेट से जीत मिली और शेफाली वर्मा 69 रनों की नाबाद पारी खेलकर स्टार बनीं।

IND W vs SL W Highlights: भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, 49 गेंद रहते मैच खत्म

वहीं गेंदबाजी में बात करें तो दूसरे मैच में भारत के लिए वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी ने 2-2 विकेट लिए। वैष्णवी का यह दूसरा इंटरनेशन मैच था जहां निलाक्षनी सिल्वा का विकेट लेकर उन्होंने अपने इंटरनेशनल विकेटों का खाता खोला। पहले टी20 में वैष्णवी का डेब्यू हुआ था जहां 4 ओवर में उन्होंने महज 16 रन दिए थे लेकिन विकेट नहीं ले पाई थीं।