भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मुकाबला गुरुवार को विशाखापट्टनम में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले मौसम विभाग ने वाइजैग में तेज बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। यानी भारत के इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अपने दोनों शुरुआती मैच जीतकर आई टीम इंडिया को अगर यहां 1 अंक के साथ संतोष करना पड़ा तो यह विनिंग स्ट्रीक में ब्रेक लगने जैसा होगा।

वहीं जब आगे भारत को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम से भिड़ना है। तो उस लिहाज से अगर यह मैच रद्द हुआ तो हरमनप्रीत कौर की टीम इससे खुश नहीं होगी। भारत को 12 अक्टूबर को अपना अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी विशाखापट्टनम में ही खेलना है। वहीं यहां के ताजा मौसम की बात करें तो बारिश भारत और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले में विलेन बन सकती है।

क्या है मौसम का मिजाज?

अगर एक्यूवेदर की रिपोर्ट को मानें तो विशाखापट्टन में बुधवार से गुरुवार तक बारिश का रेड अलर्ट है। जबकि गुरुवार को दोपहर 2 बजे तक तेज बारिश का अनुमान है। इसके अलावा अगर हर घंटे की रिपोर्ट देखें तो शाम 5,6 बजे करीब 50-60 प्रतिशत बारिश का अनुमान बताया गया है। यानी इस मैच के शुरू होने में देरी संभव है। साथ ही बीच में भी कुछ अंतराल में बाधा आ सकती है। इसका मतलब है कि 50 ओवर का मैच पूरा हो जाएगा यह कहना भी मुश्किल है।

क्या सेमीफाइनल की राह में पड़ेगी बाधा?

वैसे तो भारत अपने पहले दो मैच जीतकर आया है और अभी पांच मुकाबले इस मैच को मिलाकर उसे और खेलने हैं। लेकिन अगर समीकरण की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को मौजूदा फॉर्म देखते हुए भारत के लिए हराना बड़ी बात नहीं होगी। मगर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हमेशा से टीम इंडिया मुश्किल में नजर आई है। तो अगर आज का मुकाबला रद्द हुआ तो भारत के 5 अंक हो जाएंगे। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से उसे हार मिली तो सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो सकती है। फिलहाल यह मौसम के अनुमान के मुताबिक कही जाने वाली बात है। अगर पूरा मैच हुआ तो सभी समीकरण सीधे-सीधे नतीजों पर निर्भर होंगे।