महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में गुरुवार (9 अक्टूबर) को भारतीय टीम को पहली शिकस्त का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट के 10 मैच में 7 गेंद रहते 3 विकेट से हरा दिया। एक समय हरमनप्रीत कौर की टीम मजबूत स्थिति में थी। साउथ अफ्रीका ने 142 रन पर 6 विकेट से गंवा दिए थे। उसे 85 गेंद पर 110 रन चाहिए थे।

क्लो ट्रायोन और नादिन डी क्लर्क क्रीज पर थीं। ट्रायोन 46वें ओवर में 49 रन बनाकर आउट हो गईं। तब साउथ अफ्रीका को 25 गेंद पर 41 रन चाहिए थे। इसके बाद नादिन डी क्लर्क ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 54 गेंद पर 84 रन ठोककर साउथ अफ्रीका 7 गेंद रहते जीत दिला दी। भारतीय टीम की यह महिला वर्ल्ड कप 2025 में पहली हार थी, लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है।

भारतीय टीम की राह आसान नहीं

आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में राउंड रॉबिन फॉर्मेंट में सभी टीमों को 7-7 मैच खेलने हैं। भारतीय टीम को अगले तीन मैच ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से खेलने हैं। आखिरी लीग मैच उसका थोड़ा आसान होगा। बांग्लादेश से भिड़ंत होगी। भारतीय टीम फिलहाल 3 मैचों में 4 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के भी 4-4 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया 5 अंक के साथ शीर्ष पर है।

सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकता है भारत

भारतीय टीम एक मैच हारी है और वह अपने बलबूते सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। सेमीफाइनल में अपने बलबूते जगह बनाने के लिए टीम को अपने बचे हुए चार मैचों में से कम से कम तीन में जीत हासिल करनी होगी। तीन से कम मैच जीतने पर उसे अन्य मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ सकता है।

भारत के बचे हुए मैच

मैचतारीखदिनजगह
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया12/10/2025रविवारविशाखापत्तनम
भारत बनाम इंग्लैंड19/10/2025रविवारइंदौर
भारत बनाम न्यूजीलैंड23/10/2025गुरुवारनवी मुंबई</td>
भारत बनाम बांग्लादेश26/10/2025रविवारनवी मुंबई