भारत और श्रीलंका की मेजबानी में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने जहां श्रीलंका को हराकर विजयी आगाज किया था। वहीं पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ बुरी तरह हार गई थी। अब रविवार 5 अक्टूबर को कोलंबो में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। खास बात यह है कि महिला वनडे वर्ल्ड कप में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। आखिरी बार 2005 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ी थीं।

वनडे में पाकिस्तान से कभी नहीं हारा भारत

वहीं वनडे क्रिकेट में भारतीय महिला टीम पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं हारी है। दोनों टीमें कुल 11 बार वनडे मुकाबले में भिड़ी हैं। सभी 11 मैच भारतीय महिला टीम ने अपने नाम किए हैं। आखिरी बार दोनों टीमें 2022 में वनडे मैच खेलने के लिए आमने-सामने थीं। उस मैच में भारत ने पड़ोसी देश को 107 रनों से हराकर करारी शिकस्त दी थी। वहीं वर्ल्ड कप की बात करें तो भारतीय टीम ने 2005 में एकमात्र विश्व कप मुकाबला पाकिस्तान से खेला है। कराची में हुए उस मुकाबले में भारत ने 193 रनों से बेहतरीन जीत दर्ज की थी। अब विश्व कप में दूसरी बार और ओवरऑल वनडे में 12वीं बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

भारतीय टीम की बात करें तो टीम इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में है। हालांकि, पहले मैच में स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला नहीं चला था। मगर वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया जैसे खतरनाक टीम को भारत ने नाकों चने चबवा दिए थे। स्मृति ने बैक टू बैक दो ताबड़तोड़ ऐतिहासिक शतकीय पारियां खेली थीं। जबकि पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के हाथों शर्मनाक हार झेलकर आई थी। पाकिस्तान की टीम पहले मुकाबले में महज 129 रन पर ही ढेर हो गई थी। ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा इस मुकाबले में बिल्कुल भारी रहने के आसार हैं।

दोनों टीमों के स्क्वाड

भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी।

पाकिस्तान: मुनीबा अली, ओमैमा सोहैल, सिद्रा अमीन, सिद्रा नवाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), अइमन फातिमा, रमीन शमीम, शवाल जुल्फीकार, सइदा अरूब शाह, डाइना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, आलिया रियाज, सदफ शमस।