भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में बारिश से प्रभावित चौथे एकदिवसीय मैच में भी मंगलवार को 63 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में टीम इंडिया को हार जरूर मिली लेकिन ऋचा घोष ने 14 साल पुरान रिकॉर्ड तोड़ भारत के लिए महिला वनडे में सबसे तेज अर्धशतक जड़ते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
ऋचा घोष ने 26 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया था। उन्होंने 29 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं इससे पहले 2008 में रुमेली धर ने 28 गेंदों पर श्रीलंका के खिलाफ महिला वनडे में फिफ्टी लगाई थी। इसके बाद 2018 में वेदा कृष्णमूर्ति ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 32 गेंद और इसी दौरे पर सबिनेनी मेघना ने 33 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था।
आपको बता दें कि इस मैच को बारिश के कारण पांच घंटे देरी से शुरू किया गया। यही कारण था कि यह मैच फिफ्टी-फिफ्टी की जगह टी20 हो गया। इस मैच में ओवर घटाकर प्रत्येक साइड के लिए 20-20 ओवर दिए गए। पहले खेलते हुए मेजबान न्यूजीलैंड ने एमेलिया केर के नाबाद 68 और सूजी बेट्स के 41 रन की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर बनाया।
जवाब में भारतीय टीम का शीर्ष क्रम बड़े स्कोर के सामने लड़खड़ा गया और आखिर में उसकी पूरी टीम 17.5 ओवर में 128 रन पर आउट हो गई। लंबे समय बाद टीम में लौटीं स्टार ओपनर स्मृति मंधाना भी कुछ खास नहीं कर सकीं और महज 13 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गईं। शेफाली वर्मा और यस्तिका भाटिया अपना खाता भी नहीं खोल पाईं।
भारत ने 19 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने कप्तान मिताली राज के साथ पांचवें विकेट के लिए 77 रन जोड़े। भारत की तरफ से सर्वाधिक 52 रन की पारी ऋचा ने खेली। वहीं दिग्गज मिताली राज ने भी 28 गेंद पर महत्वपूर्ण 30 रन बनाए लेकिन टीम फिर भी यह मुकाबला जीत नहीं पाई।
न्यूजीलैंड ने इस तरह से पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में 4-0 से बढ़त बना ली है। पांचवां मैच गुरुवार को खेला जाएगा। वनडे सीरीज से पहले एकमात्र टी20 मुकाबले में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के तुरंत बाद न्यूजीलैंड में ही महिला वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। ऐसे में पिछले वर्ल्ड कप की रनर अप भारतीय टीम को विजय की राह पर लौटने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।